Header banner

आईईसी-मीडिया कार्यशाला में स्वास्थ्य मंत्री Dr. Dhan Singh Rawat ने एनएचएम कार्मिकों को दिए निर्देश, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे स्वास्थ्य योजनाओं की सटीक जानकारी

admin
1673271993932
  • अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे स्वास्थ्य योजनाओं की सटीक जानकारीः Dr. Dhan Singh Rawat 
  • आईईसी-मीडिया कार्यशाला में एनएचएम कार्मिकों को दिये निर्देश
  • स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को मीडियाकर्मियों के सुझावों पर होगा अमल

देहरादून/मुख्यधारा

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिये मीडिया और आइईसी टीम की भूमिका महत्वपूर्ण है। दोनों के मध्य समन्वय बनाने का जिम्मा राज्य व जिला स्तर पर तैनात आइईसी कोडिनेटर का है।

यह भी पढें :  जोशीमठ का दर्द (Joshimath pain) : “आज समूची मेरी छाती डोल रही है, मैं चूप हूँ मगर, मुझमें पड़ी दरारें बोल रही हैं…”

कार्यशाला में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहत्तरी को लेकर मीडियाकर्मियों ने कई सवाल उठाये तथा दो दर्जन से अधिक सुझाव भी दिये, जिस पर विभागीय मंत्री ने प्राप्त सुझावों पर अमल करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया।

IMG 20230109 WA0025

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड के तत्वाधान में देहरादून में आयोजित एक दिवसीय आइईसी-मीडिया कार्यशाला एवं स्वास्थ्य संवाद में स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया और आइईसी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

यह भी पढें : मौसम विभाग का अलर्ट : उत्तर भारत भीषण शीतलहर-कोहरे की चपेट में, दिल्ली-एनसीआर में बुरा हाल, जनजीवन पर पड़ा असर (Cold wave fog)

 

यह भी पढे  : Weather alert in Uttarakhand: उत्तराखण्ड में अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम, हल्की वर्षा/बर्फवारी की चेतावनी, कड़ाके की ठंड में होगा इजाफा

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की सही जानकारी सूबे के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में दोनों का अहम योगदान है, बशर्ते कि राज्य व जिला स्तर पर आइईसी मीडिया के साथ तालमेल बना कर कार्य करें।

IMG 20230109 WA0026

डॉ0 रावत ने कहा कि कार्यशाला में मीडिया कर्मियों से प्राप्त सुझावों पर विभाग अमल करेगा। इसके लिये उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिये।

विभागीय मंत्री ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं से प्राप्त सुझाव स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिये मार्गदर्शन का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा शीघ्र ही प्रदेश के सभी जनपदों में इसी प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा, ताकि मीडिया व आइईसी के बीच बेहतर तालमेल व संवाद बना रहे। जिसका लाभ आम आदमी को भी मिल सकेगा।

कार्यशाला में सचिव स्वास्थ्य डॉ0 आर0 राजेश, अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ0 विनीता शाह, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ0 आशुतोष सयाना, निदेशक एनएचएम डॉ0 सरोज नैथानी, निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 भारती राणा, सीएमओ देहरादून डॉ0 मनोज उप्रेती, कोरोनेशन जिला अस्पताल की पीएमएस डॉ0 शिखा जांगपांगी सहित सभी जनपदों से आए डीपीएम एवं आईईसी कोर्डिनेट्स एवं मेडिकल कॉलेजों के जनसम्पर्क अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्य एवं दायित्वों को लेकर आइईसी और डीपीएम कसे पेंच

आइईसी-मीडिया कार्यशाला के उपरांत विभागीय मंत्री डॉ0 रावत ने सभी जनपदों एवं मेडिकल कॉलेजों से आये आइईसी एवं डीपीएम की बैठक ली। जिसमें उन्होंने एनएचएम तथा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार, मीडिया के साथ कोडिनेशन, योजनाओं की मॉनिटिरिंग तथा उनकी रिपोर्टिंग एवं डॉक्यूमेंटेशन में धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी को अपने कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन सही से करने को कहा।

IMG 20230109 WA0023

उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला अस्पताल एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी से संबंधित होर्डिंग्स, वॉल पेंटिंग व बैनर लगाने के भी निर्देश दिये।

यह भी पढें : उत्तराखंड : प्रदेश में संचालित सभी स्कूल (Schools) 15 जनवरी, 2023 तक रहेंगे बंद, अत्यधिक ठण्ड/कोहरे के कारण लिया फैसला

उन्होंने आइईसी कोर्डिनेटर्स को जनपद, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर चिकित्साधिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर अस्पतालों में किये जा रहे बेहतर कार्यों को भी विभिन्न संचार माध्यमों से जनता के सामने लाने के निर्देश दिये साथ ही विभिन्न वेलनेस सेंटरों में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) से समन्वय बनाते हुए उनके द्वारा किये जा रहे क्रियाकलापों का भी प्रचार-प्रसार करने को कहा।

Next Post

ब्रेकिंग: एनडीएमए के अधिकारियों ने CM Dhami से की भेंट, भूधंसाव के कारण (cause of landslide) जानने को वैज्ञानिकों का लेंगे सहयोग

भूधंसाव के कारण (cause of landslide) जानने को वैज्ञानिकों का लेंगे सहयोग देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) के अधिकारियों एवं सदस्यों ने भेंट की। यह भी पढें : जोशीमठ […]
IMG 20230109 WA0035

यह भी पढ़े