Header banner

Heatwave : कुछ दिनों तक तेज गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, 13 राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट, तापमान 47 तक पहुंचा

admin
h 1 5

Heatwave : कुछ दिनों तक तेज गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, 13 राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट, तापमान 47 तक पहुंचा

मुख्यधारा डेस्क

कई दिनों से देश के अधिकांश राज्य तेज गर्मी में झुलस रहे हैं। सूरज आग उगल रहा है। दोपहर के समय सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अभी कम से कम 5 दिन तक राहत मिलने की संभावना नहीं है। दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में अभी गर्मी के तेवर में नरमी के कोई संकेत नहीं हैं।

h 1 6

आइएमडी ने रेड अलर्ट की स्थिति को अगले पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया है। पश्चिम-उत्तर की तरफ से लगातार आ रही शुष्क हवा को देखते हुए माना जा रहा कि सप्ताह भर तक ऐसी ही स्थिति बन रह सकती है। गुजरात एवं राजस्थान से होकर आने वाली गर्म हवा ने दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य राज्यों को भी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें : कोर्ट ने दिए सख्त आदेश, एसजीआरआर मेडिकल पीजी के छात्र-छात्राएं नहीं कर सकेंगे धरना-प्रदर्शन

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी, बिहार, एमपी-राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 45 से लेकर 47 डिग्री के आस-पास बना हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर से लू और हीटवेव को लेकर नई चेतावनी जारी की है।

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। राजधानी देहरादून की ही बात की जाए तो यहां बीते चार दिनों से तापमान 40 तक पहुंच रहा है। ऐसा ही कुछ हाल प्रदेश के अन्य मैदानी जिलों का भी है। फिलहाल तो लोगों को हीट वेव के प्रकोप से राहत मिलती नजर नहीं रही है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की माने तो 24 और 25 मई को फिर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा। इस दौरान तापमान एक से दो डिग्री बढ़ सकता है, जिसकी वजह से इस समय हीव वेक की स्थिति फिर से बन सकती है।

वहीं बारिश की बात की जाए तो पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं पर थोड़ी हल्की बारिश की संभावना है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ और विदर्भ के हिस्सों में भी 25 मई तक लू चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत चमोली में मुंदोली में शुरू की गई आलू बीज उत्पादन योजना

आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में हीटवेव का अलर्ट है।

तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, निकोबार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश होगी। गोवा में उमस भरी गर्मी होगी, राजस्थान में गर्म रात की संभावना है।

गर्मी और उसके प्रभाव को देखते हुए मौसम विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को लेकर कई तरह की एडवाइजारी जारी की है। बता दें कि आईएमडी लू की घोषणा तब करता है, जब मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो जाता है।

इस बीच, मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून 19 मई को निकोबार के द्वीपों तक पहुंच चुका है। अरब सागर से आगे कोमोरिन क्षेत्र, मालदीव एवं बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्से की ओर यह धीरे-धीरे बढ़ रहा है। अगले दो दिनों में दक्षिण-पूर्व के कुछ हिस्सों तक पहुंच सकता है।

केरल, तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश समेत दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश की स्थितियां बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें : 1 जुलाई से लागू होने वाले नए आपराधिक कानूनो के लिए उत्तराखंड की तैयारी पूरी – सीएस राधा रतूड़ी

आईएमडी के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान 22 मई के आसपास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव प्रणाली विकसित होने की संभावना है। 24 मई की सुबह तक इसके उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की उम्मीद है। मौसम के इस पैटर्न से 24 और 25 मई को उत्तरी ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है।
इसके साथ ही आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Next Post

कांग्रेसजनों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

कांग्रेसजनों ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को अर्पित किए श्रद्धा सुमन राजीव भवन में प्रतिमा पर किए गए पुष्प अर्पित देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का उनकी 33वीं पुण्य […]
c 1 17

यह भी पढ़े