Heavy rain alert : पौड़ी जनपद में 12 अगस्त को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी, पढें आदेश
पौड़ी गढ़वाल/मुख्यधारा
मौसम विभाग द्वारा पौड़ी जनपद में 12 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की चेतावनी (Heavy rain alert) जारी की गई है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गढवाल डॉ० आशीष चौहान ने जनपद में 12 अगस्त को स्कूलों व आंगनवड़ी केंद्रों में अवकाश आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 11.08.2023 को अप0: 1:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 12 अगस्त, 2023 को उत्तराखण्ड राज्य के गढ़वाल मण्डल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा एवं कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान / चेतावनी के मध्यनजर, छात्र – छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 12 अगस्त, 2023 (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 1 दिवस का अवकाश घोषित किया जाता है।
अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी दृष्टिगत दिनांक 12 अगस्त, 2023 (शनिवार) को जनपद पौडी क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे।