उत्तराखंड: लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy rains) ने देहरादून से लेकर पहाड़ों तक जनजीवन किया बुरी तरह प्रभावित
मौसम विभाग ने 6 जिलों में जारी किया अलर्ट
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में 4 दिन से लगातार भारी बारिश (Heavy rains) में आफत खड़ी कर दी है। राजधानी देहरादून से लेकर पहाड़ों तक बारिश और भूस्खलन से जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। दून में भी कई क्षेत्रों में मूसलधार वर्षा से भारी नुकसान हुआ है।
शनिवार को सुबह से ही देहरादून में भारी बारिश शुरू है। लोगों के घरों में अभी भी पानी भरा हुआ है। लगातार हो रही बारिश सरकार के लिए भी सर दर्द बनी हुई है। पूरे प्रदेश में दर्जनों सडके बंद पड़ी है। इसी बीच एक बार फिर से मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर सरकार के माथे पर शिकन ला दी है।
सीएम धामी ने भी प्रदेश में आने वाले यात्रियों से अपील की है कि आप जहां भी जा रहे हैं वहां पहले मौसम की जानकारी अवश्य ले लें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बारिश प्रभावित कोटद्वार क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां कुछ दिन पहले भूस्खलन में एक व्यक्ति लापता हो गया था और कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिससे एक बड़ी आबादी राज्य के बाकी हिस्सों से कट गई थी।
मुख्यमंत्री के स्थलीय निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक रितु खंडूरी भी उनके साथ मौजूद रहीं। सीएम धामी ने पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान को गादीघाटी में क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत पर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोटद्वार और भाबर को जोड़ने वाले मालन नदी पर बने वैकल्पिक पुल का भी निरीक्षण किया।
वहीं केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फाटा क्षेत्र के तरसाली में भूस्खलन के कारण कार में सवार पांच लोग मलबे में दब गए, लेकिन बारिश के कारण शुक्रवार को उनके शव बरामद किए गए।
मृतकों में गुजरात के तीन और हरिद्वार का एक श्रद्धालु शामिल है। पुलिस ने कहा कि पांचवें पीड़ित की पहचान करने के प्रयास जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन मौसम के लिहाज से भारी पड़ने की आशंका है।
वहीं दून समेत छह जिलों में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है, जबकि, अन्य जिलों में तीव्र बौछार का क्रम बना रह सकता है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया, जबकि अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
कई इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ बौछार वाली बारिश होने के आसार बताए है। लगातार हो रही वर्षा के चलते ऋषिकेश आसपास क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। गुमानीवाला स्थित दून घाटी शिक्षण संस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन में भारी जलभराव हो गया है। तीन दिन से विद्यालय में कक्षाएं संचालित नहीं हो पा रही है।
विद्यालय का प्रांगण तथा यहां तक पहुंचने वाले सभी रास्तों में लगभग दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। राज्य में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस वर्ष अत्यधिक बारिश के कारण भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से राज्य में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मानसून के दौरान विभिन्न घटनाओं में अब तक 58 लोगों की जान जा चुकी है और 37 लोग घायल हुए हैं, जबकि 19 अन्य लापता हैं।
इसके अलावा, 1,167 घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें 33 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, और बड़ी मात्रा में कृषि भूमि भी बह गई। राज्य में बारिश के कारण सड़कों और पुलों को भी काफी नुकसान हुआ है।