रुड़की। जालसाजों के झांसे में अच्छे-खासे पढ़े लिखे लोग आ जाते हैं। बात यदि हनीट्रैप की हो तो इसमें फिसलने की संभावनाएं जरा बढ़ जाती हैं। रुड़की निवासी फौज का एक सिपाही (honeytrap pradip kumar) भी ऐसे हनीट्रैप में फंस गया, जो पाकिस्तानी महिला एजेंट को गोपनीय दस्तावेजों को भेज रहा था।
जानकारी के अनुसार रुड़की निवासी सिपाही (honeytrap pradip kumar) प्रदीप कुमार जोधपुर रेजीमेंट में तैनात था। वह करीब 3 वर्ष पहले सेना में भर्ती हुआ। प्रदीप कुमार पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी महिला एजेंट को सेना के गोपनीय दस्तावेज भेज रहा था। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (पीआईओ) के संपर्क में था।
इसकी भनक सेना के इंटेलिजेंस को लगी तो उस पर कड़ी निगरानी रखी जाने लगी। बीती 18 मई को प्रदीप कुमार (honeytrap pradip kumar) हिरासत में लिया गया। पूछताछ हुई तो उसने बताया कि वह करीब 7 महीने से एक महिला की संपर्क में था। वह महिला से व्हाट्सएप चैटिंग, वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग से बातें करता था। उक्त महिला ने स्वयं को मध्य प्रदेश ग्वालियर की बताया था और उससे शादी करने का वादा करके गुप्त दस्तावेजों की फोटो मंगवाने लगी।
जैसी ही यह सूचना रुड़की के कृष्णा नगर स्थित उनके परिजनों में पहुंची तो वे बदहवास की स्थिति में आ गए। उनका रो रो कर बुरा हाल है।
इसके बाद स्थानीय पुलिस और खुफिया तंत्र भी चौकस हो गया। बताया गया कि प्रदीप का परिवार मूल रूप से चरथावल का रहने वाला है।
उनके पिता कई वर्ष पूर्व रुड़की आए और यहां फेरी लगाकर जीवन यापन करने लगे। यहीं उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाया लिखाया। 3 साल पहले उनका पुत्र (honeytrap pradip kumar) जोधपुर रेजीमेंट में भर्ती हो गया तो परिजनों में खुशी छा गई। अब उनके बेटे के गिरफ्तार होने के बाद से परिजनों पर पहाड़ टूटने जैसी स्थिति हो गई है।