उत्तराखंड में प्रत्येक गांव तक सड़क निर्माण (Road Construction) कितनी आवश्यक! - Mukhyadhara

उत्तराखंड में प्रत्येक गांव तक सड़क निर्माण (Road Construction) कितनी आवश्यक!

admin
r 1 4

उत्तराखंड में प्रत्येक गांव तक सड़क निर्माण (Road Construction) कितनी आवश्यक!

Deepchandra pant

दीप चन्द्र पंत

क्या विकास के लिए पहाड़ के प्रत्येक गांव तक सड़क पहुंचाना अनिवार्य है? भूगर्भीय संवेदनशीलता, वन भूमि हस्तांतरण में समय लगने की प्रक्रिया तथा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधा की अनुपलब्धता, जिसके कारण पलायन बढ़ा है, के कारण दूरस्थ गांवों तक पहाड़ काट कर सड़क पहुंचाना बुद्धिमानी का काम तो नहीं लगता है।

भूगर्भीय रूप से यह तो सत्य है कि महाद्वीपीय विस्थापन के फलस्वरूप अफ्रीका महाद्वीप से ऑस्ट्रेलिया के साथ ही भारतीय उपमहाद्वीप भी अलग होकर यूरेशिया महाद्वीप से टकराया है और वलित पर्वत के रूप में हिमालय का उभार हुआ है।

यह भी पढें : Chamoli accident: चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर भावुक हुए सीएम धामी, बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

भूगर्भीय कालखंड की दृष्टि से यह नवीनतम भूगर्भीय घटना है। जिसका प्रमाण अभी भी हिमालयी चोटियों की उंचाई बढ़ने से मिल जाता हैह जिससे यह भी स्पष्ट होता है कि उपमहाद्वीप अभी भी उत्तर की ओर खिसक रहा है।

भूगर्भीय संवेदनशीलता की अवहेलना का परिणाम हमें जोशीमठ में भूमि में पड़ रही दरारों के रूप में दिखाई देता है। ऐसी घटनाओं को समय समय पर आ रहे भूकंप की घटनाओं के साथ प्रकृति द्वारा दी जा रही चेतावनी के रूप में देखा जा सकता है।

प्रकृति की वास्तविकता के अनुरूप विकास का स्वरूप भी बदला जा सकता है तथा लोगों को विकास भी प्रदान किया जा सकता है। प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप ही विकास की सोच लोगों के लिए हितकारी हो सकती है।

यह भी पढें : एक नजर: बड़ी बेशकीमती है यारसा गंबू (कीड़ा जड़ी), अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 15 से 20 लाख रुपये किलो है कीमत

क्यों न रोड टू द बिलेज के स्थान पर विलेजेज टू द रोड की, अवधारणा भूगर्भीय रूप से स्थिर स्थलों का चयन कर विकसित की जाय? इन स्थानों पर आवश्यकता की सभी सुविधाएं विकसित की जा सकती हैं। दूरस्थ गांवों के भवनों को होमस्टे के माध्यम से इको टूरिज्म हेतु विकसित किया जा सकता है और आवश्यक ट्रैकिंग रूट और रोपवे विकसित करने की दिशा में सोचा जाना चाहिए।

(लेखक भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं)

Next Post

ब्रेकिंग: केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने चमोली हादसे के घायलों से की मुलाकात

ब्रेकिंग: केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने चमोली हादसे के घायलों से की मुलाकात एम्स पहुंचे भट्ट ने डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाबत भी जुटाई जानकारी एम्स प्रशासन को केन्द्रीय राज्य मंत्री ने दिए आवश्यक […]
h 1 1

यह भी पढ़े