Header banner

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : इस सरकार ने प्रदेश के दो दर्जन से अधिक आईएएस का किया ट्रांसफर (IAS Transfer), 10 जिलों के डीएम बदले, देखें शासनादेश

admin
1663473317107

यहां दो दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर (IAS Transfer), 10 जिलों के जिलाधिकारी बदले

मुख्यधारा

उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर लगातार जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात एक बार फिर प्रशासनिक अफसरों को इधर से उधर(IAS Transfer) किया है।

योगी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 जिलों के डीएम समेत 14 आईएएस अफसरों के तबादले(IAS Transfer) कर दिए।

जारी की गई लिस्ट के मुताबिक चंदौली के डीएम संजीव सिंह को वेटिंग में डाल दिया गया है। हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही व संतकबीरनगर में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है। बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह को झांसी का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है।

आदर्श सिंह 21 सितंबर को कार्यभार ग्रहण करेंगे। तब तक यहां संजय गोयल बतौर मंडलायुक्त काम करते रहेंगे। उनकी राज्य प्रतिनियुक्ति इसी दिन समाप्त हो रही है।

इसके बाद वह अपने मूल राज्य असम वापस चले जाएंगे। मंगला प्रसाद सिंह डीएम गाजीपुर से डीएम हरदोई, अविनाश कुमार डीएम हरदोई से डीएम बाराबंकी, दिव्या मित्तल डीएम संत कबीरनगर से डीएम मिर्जापुर बनाई गई हैं।

आर्यका अखौरी डीएम भदोही से डीएम गाजीपुर, नवनीत सिंह चहल डीएम मथुरा से डीएम आगरा, ईशा दुहन उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण से डीएम चंदौली, पुलकित खरे डीएम पीलीभीत से डीएम मथुरा बनाए गए हैं।

प्रवीन कुमार लक्षकार डीएम मिर्जापुर से डीएम पीलीभीत, प्रेम रंजन सिंह उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अलीगढ़ व नगर आयुक्त नगर अलीगढ़ से डीएम संतकबीरनगर बनाए गए हैं।

डीएम आगरा प्रभुनारायण सिंह को प्रभारी सचिव राजस्व विभाग व राहत आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं रणवीर प्रसाद आवास आयुक्त आवास विकास परिषद व निदेशक नगरीय भूमि सीमारोपण उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं।

अजय चौहान आवास आयुक्त आवास विकास परिषद, निदेशक नगर भूमि सीमारोपण व सचिव आवास से सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर भेजे गए हैं।

IMG 20220918 WA0015

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: UKPSC ने परीक्षाओं के आयोजन को तैयार किया “फ़ुल प्रूफ़ प्लान”। इलेक्शन मोड में होंगी समूह ग की परीक्षाएँ, आयोग ने शासन को भेजा प्रस्ताव

Next Post

द्वारीखाल : अजीविका मिशन के तहत 'हिलांश ग्राम संगठन किनसुर' का गठन (Hilansh village organization Kinsur )

द्वारीखाल/मुख्यधारा विकासखंड द्वारीखाल के ग्राम पंचायत किनसुर में अजीविका मिशन के अंतर्गत ‘हिलांश ग्राम संगठन किनसुर’ (Hilansh village organization Kinsur ) का गठन किया गया। कई कई स्वयं सहायता समूहों ने प्रतिभाग किया। किनसुर ग्राम पंचायत के प्रधान दीपचन्द शाह […]
IMG 20220918 WA0027

यह भी पढ़े