Weather Alert: प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना। शनिवार को स्कूलों में यहां रहेगा अवकाश - Mukhyadhara

Weather Alert: प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना। शनिवार को स्कूलों में यहां रहेगा अवकाश

admin

पिथौरागढ़। मौसम विभाग की चेतावनी Weather Alert के चलते पिथौरागढ़ जिले में कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी स्कूलों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया गया। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित किया गया है।

बताते चलें कि उत्तराखंड में इस समय मानसून खूब बरस रहा है। इसके साथ ही प्राकृतिक आपदाओं के लिए अतिसंवेदनशील पहाड़ी क्षेत्रों में अप्रिय घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते पिछली आपदाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सतर्कता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी अलर्ट Weather Alert हो गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ सहित उत्तराखण्ड के कुछ अन्य जनपदों में दिनांक 9 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

अतः मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार शनिवार 9 जुलाई को जनपद पिथौरागढ़ के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं तथा समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

Screenshot 20220708 184615 WhatsApp

1

Next Post

सियासत: BKTC में अनियमितता के आरोपों पर गणेश गोदियाल ने किया पलटवार। बोले: सभी आरोपों की हो उच्च स्तरीय जांच

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति (BKTC) के सदस्य द्वारा लगाये गये अनियमितता के आरोपों सहित सभी आरोपों की हो उच्च स्तरीय जांच उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीशों की देखरेख में गठित अलग-अलग समितियों से कराई जाय जांचः प्रदेश कांग्रेस देहरादून।  […]
1657290312036

यह भी पढ़े