Header banner

आज से बदलाव : कमर्शियल गैस सिलेंडरों (gas cylinders) के दाम घटाए तो यमुना एक्सप्रेसवे का सफर कर दिया महंगा 

admin
IMG 20220901 WA0008

मुख्यधारा

प्रत्येक महीने की 1 तारीख कुछ न कछ नया बदलाव लेकर आती है। आज यानी 1 सितंबर से चार बदलाव हुए हैं। कुछ में राहत मिली है तो कुछ पर आपकी जेब पर बोझ बढ़ गया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर (gas cylinders) के दामों में कटौती करने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है। ‌एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए कम कर दिए गए हैं।

अब नई कीमत के अनुसार दिल्ली में अब ये सिलेंडर 91.50 रुपए, कोलकाता में 100 रुपए, मुंबई में 92.50 रुपए और चेन्नई में 96 रुपए सस्ता मिलेगा।

प‍िछली पांच बार से इसमें लगातार ग‍िरावट आ रही है। मई से लेकर अब तक यह करीब 469 रुपये सस्‍ता हो गया है। अब 1 सितंबर से यमुना एक्सप्रेस वे पर यात्रा करने पर आपको ज्यादा टोल देना होगा। कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल की दर को 2.50 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 रुपए प्रति किमी कर दिया है।

इसके अलावा हल्के कॉमर्शियल वाहन, हल्के माल वाहन और मिनी बसों के लिए टोल टैक्स 4.15 रुपए प्रति किमी और बस या ट्रक के लिए टोल टैक्स 8.45 रुपए प्रति किमी कर दिया है।

इसके साथ ही अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में हैं तो केवाईसी न होने पर आपको अकाउंट चलाने में दिक्कत आ सकती है।

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर 31 अगस्त तक आपने अकाउंट को अपडेट नहीं कराया है तो आप अपने खाते से पैसों का लेन-देन नहीं कर पाएंगे।

इसके अलावा अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आपको 31 अगस्त से पहले ई-केवाईसी करा लेना जरूरी था। ऐसा न करने पर अगली किस्त फंस सकती हैं।

 

यह भी पढें : बड़ी खबर : UKSSSC पेपर लीक प्रकरण पर सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट जाकर कांग्रेस विधायक कापड़ी ने खींची लंबी लकीर

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : विधानसभा की बैकडोर भर्तियों पर भाजपा विधायक ने की ये तीखी टिप्पणी, पढें ये खबर (Backdoor recruitments)

 

यह भी पढें : बड़ी खबर: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा में हुई भर्तियों पर अपनी सरकार पर उठाए सवाल, CBI जांच की मांग

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: द्वारीखाल के दिग्गज ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने छोड़ी कांग्रेस, कांग्रेस को लगा करारा झटका

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में इस भर्ती की जांच विजिलेंस को सौंपी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आदेश के बाद हड़कंप (sub-inspector)

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। यहां वर्ष 2015 में आयोजित की गई दरोगा (sub-inspector) भर्ती परीक्षा की जांच विजिलेंस को सौंप दी गई है। इस संबंध में गत दिवस बुधवार को सतर्कता समिति की बैठक की […]
IMG 20220901 WA0003 1

यह भी पढ़े