पुरोला। अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये सी0ओ0 बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुरोला, अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गत रात्रि में चैकिंग अभियान के दौरान पुरोला-मोरी रोड के अंगोड़ा के पास जसपाल राणा पुत्र स्व0 सोबन सिंह राणा निवासी नैटवाड थाना मोरी, जिला उत्तरकाशी, उम्र 21 वर्ष को वाहन सं0 UK 07DS 7826(स्कूटी) से 8.30 ग्राम अवैध स्मैक (Illigle Smake) का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल- 8.30 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 83,000 रू0 बतायी जा रही है।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर युवक के विरूद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह स्मैक(Illigle Smake) वह देहरादून से खरीद कर नैटवाड़ मोरी बेचने के लिये ले जा रहा था। इसे बेचकर उसे अच्छा मुनाफा मिल जाता है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रभारी एसओजी यमुनाघाटी अशोक कुमार, एसआई देवेन्द्र सिंह पंवार प्रभारी चौकी बाजार, कानि0 अरविन्द असवाल, सत्यपाल, मुकेश तोमर, अजयदत्त, अनिल तोमर, ओसाफ खान आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।
यह भी पढें : दु:खद दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, तीन जख्मी
यह भी पढें : अच्छी खबर (Requirement) : विभागीय भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी