पुरोला : भाजपा जिला कार्यसमिति (BJP District Working Committee) की बैठक में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन समेत न.पं. व लोस. चुनाव को लेकर मंथन
- विधायक के एक साल नई मिसाल विकास कार्य विवरण पुस्तिका का किया विमोचन
- विकास योजनाओं के क्रियान्वयन समेत नगर पंचायत व लोक सभा चुनाव को लेकर मंथन
नीरज उत्तराखंडी
पुरोला में भाजपा जिला कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। जिला कार्यसमिति की बैठक में मंडल,विधान सभा क्षेत्रों समेत ग्राम पंचायत व बूथ स्तर तक प्रदेश व केंद्र सरकार की विकास योजनाओं के सत प्रतिशत क्रियान्वयन व आगामी लोकसभा,नगर पंचायत चुनाव तैयारियों को लेकर महा जन संपर्क अभियान के तहत बुद्धबार को पुरोला में भाजपा कार्य समिति की बैठक विस्तृत चर्चा व मंथन किया गया।
वंही मुख्य वक्ताओं ने गांव गांव तक केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों के प्रचार-प्रसार करने व विकास कार्यों पर नजर रखने की अपील की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने महा जन संपर्क अभियान को सफल बनाने को कार्यकर्ताओं का आह्वान कर बदलते भारत में सहयोगी बनकर केंद्र सरकार के 9 वर्षो के विकास की उपलब्धियां गांव के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक पहुंचानें की अपील की।
बैठक में ज़िलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र के 9 वर्षो के चौमुखी विकास कार्यों को विपक्षी सरकारों के 60 साल के कार्यों पर भारी बताया व भारत की कमजोर अर्थव्यवस्था को विश्व के 5 वें स्थान पर लाने को एक बड़ी उपलब्धि बताया।
कार्य समिति में जिला प्रभारी नीरू देवी,विधायक दुर्गेश्वर लाल,विधायक सुरेश चैहान व भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए केंद व राज्य सरकार के कामों को जन- जन तक पहुंचानें व वंचितों, शोषितों, गरीबों, महिलाओं,युवाओं व बुजुर्गों के लिए शुरू की गई योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देने की अपील की।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य स्वराज विद्वान ने मोदी को केंद्र में पुनः ऐतिहासिक जीत को लेकर देश को विश्व पटल में मिली पहिचान बनाये रखने तथा श्रेष्ठ राज्य की परिकल्पना के लिए सहयोग का आह्वान किया।
जिला कार्यसमिति बैठक में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपनें एक वर्ष की उप्लवधियो व विभिन्न विकास कार्यों की प्रकाशित विवरण पुस्तिका का विमोचन कर गांव गांव तक योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने की अपील की।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी सहित भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, महामंत्री पवन नौटियाल,विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल,प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, जिला प्रभारी नीरू देवी,स्वराज विद्वान,जगमोहन पंवार,नारायण सिंह चौहान, अमीचन्द शाह,राजेन्द्र गैरोला, राजपाल पंवार,चंडी प्रसाद बेलवाल, जगत चौहान,राजेन्द्र शर्मा,उपेन्द्र असवाल,जयराम चौहान, बृजमोहन सिंह,राजेश भंडारी,सन्दीप असवाल, हरिमोहन चंद,आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।