बीस वर्षों में जिला कोरोनेशन चिकित्सालय ए0आर0टी0 सेंटर में 1625 एचआईवी केस हुए पंजीकृत

admin
h 1 2

बीस वर्षों में जिला कोरोनेशन चिकित्सालय ए0आर0टी0 सेंटर में 1625 एचआईवी केस हुए पंजीकृत

देहरादून/मुख्यधारा

विगत 20 मई 2025 को कतिपय समाचार पोर्टल पर जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में एच0आई0वी0 के 1622 केस के पंजीकृत होने संबंधी संबंधी पोस्ट की गयी।

इस संबंध में मुख्य चिकित्स अधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2006 से 2025 तक जिला कोरोनेशन चिकित्सालय स्थित ए0आर0टी0 सेंटर में पंजीकृत किये गये केस में से 1614 एक्टिव केयर केस हैं।

वर्ष 2024-25 में जिला कोरोनेशन चिकित्सालय स्थित ए0आर0टी0 सेंटर में कुल 87 केस पंजीकृत किये गये। जिसमें से 47 केस देहरादून जनपद से हैं, शेष अन्य जनपदों एवं राज्यों से संबंधित हैं।

वर्ष 2025-26 में जिला कोरोनेशन चिकित्सालय स्थित ए0आर0टी0 सेंटर में कुल 14 केस पंजीकृत किये गये। जिसमें से 08 केस देहरादून जनपद से हैं, शेष अन्य जनपदों एवं राज्यों से संबंधित हैं।

यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में आयुष विभाग की समीक्षा की

दिनांक 21 मई 2025 तक जिला कोरोनेशन चिकित्सालय स्थित ए0आर0टी0 सेंटर में कुल 1625 एक्टिव केयर केस पंजीकृत हैं।

विगत चार वर्षों में जिला कोरोनेशन चिकित्सालय स्थित ए0आर0टी0 सेंटर में निम्नानुसार केस पंजीकृत किये गये –
वर्ष 2021-22 – 133
वर्ष 2022-23 – 184
वर्ष 2023-24 – 182
वर्ष 2024-25 – 87

अतः समाचार पोर्टल के अनुसार जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में दर्शाए गए एच0आई0वी0 के केस की संख्या वर्तमान वित्तीय वर्ष से संबंधित नहीं हैं। बल्कि विगत 20 वर्षों में पंजीकृत केस में से वर्तमान में एक्टिव केयर केस की संख्या से संबंधित हैं।

जिला आई.ई.सी. सेल
कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी,
जनपद देहरादून।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में ऑपरेशन सिंदूर बनाने के लिए मारामारी, आपस में ही भिड़ रहे फिल्म मेकर, टाइटल रजिस्टर्ड कराने की होड़

Next Post

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में गोल्डन कार्ड की सेवाएं हैं जारी

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में गोल्डन कार्ड की सेवाएं हैं जारी देहरादून/मुख्यधारा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में गोल्डन कार्ड लाभार्थियों के लिए उपचार सेवाएं जारी हैं। कई बड़े अस्पतालों ने गोल्डन कार्ड पर उपचार देना बंद कर दिया है। ऐसे […]
i 1 11

यह भी पढ़े