- केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के प्रवेश द्वार पर राज्य पशु कस्तूरी मृग व पक्षी मोनाल का उदघाटन
- बर्ड वाचिंग की तरफ लोगों का बढ़ रहा रुझान
गोपेश्वर/मुख्यधारा
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के स्थान मण्डल में 10 मई को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के प्रवेश द्वार में निर्मित उत्तराखण्ड राज्य के राज्य पशु कस्तूरी मृग एवं पक्षी मोनाल का उदघाटन Dr. Dhananjai Mohan IFS p.c.c.f (Hoff) उत्तराखण्ड द्वारा किया गया।
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर द्वारा द्वारा आयोजित 01 दिवसीय बर्ड वाचिंग कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया। साथ ही रुद्रनाथ यात्रा हेतु केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर की विभागीय वेबसाइट का लोकार्पण किया गया।

आज 11 मई को Dr. Dhananjai Mohan IFS p.c.c.f (Hoff) द्वारा केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के चोपता तुंगनाथ एवं सौखर्क का निरीक्षण/भ्रमण किया गया।

कार्यक्रम में वन संरक्षक नन्दादेवी वायोस्फियर रिजर्व गोपेश्वर पंकज कुमार IFS, प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर तरुण एस IFS, प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग कल्याणी IFS, प्रभागीय वनाधिकारी बद्रीनाथ वन प्रभाग सर्वेश कुमार दुबे, प्रभागीय वनाधिकारी अलकनन्दा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर प्रियंका सुण्डली, उप प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर मोहन सिंह, जुगल किशोर चौहान तथा प्रदीप कुमार गौड वन क्षेत्राधिकारी गोपेश्वर रेंज, अनुराग जुयाल वन क्षेत्राधिकारी पीललकोटी रेंज एवं गोपेश्वर रेंज के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

बर्ड वाचिंग कार्यक्रम में 50 स्कूली छात्र-छात्राएं एवं 2 अध्यापक भी उपस्थित रहे।