बंजारावाला वार्ड से निर्दलीय रुचि रावत दे रही भाजपा-कांग्रेस को कड़ी टक्कर

admin
Screenshot 20250119 191328 WhatsAppBusiness
  • बंजारावाला वार्ड से निर्दलीय रुचि रावत दे रही भाजपा-कांग्रेस को कड़ी टक्कर
देहरादून/मुख्यधारा
नगर निगम देहरादून के बंजारावाला वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी रुचि रावत अपने विपक्षी भाजपा व कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है। बता दें कि रुचि के ससुर राज्य निर्माण आंदोलनकारी रहे हैं, जिसका भी उन्हें फायदा मिल रहा है।

इसी क्रम में रुचि रावत ने आज रविवार को अपने वार्ड में जोरदार रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। इससे भाजपा व कांग्रेस को कड़ी टक्कर मिल रही है।
बहरहाल, मतदान के लिए तीन दिन का समय शेष रह गया है, जबकि चुनाव प्रचार 21 जनवरी की शाम पांच बजे थम जाएगा। अब आने वाले दो दिन उनके लिए काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। देखना यह होगा कि इस पर बंजारावाला वार्ड में मतदाताओं का किस प्रत्याशी को आशीर्वाद मिल पाता है!
Next Post

भाजपा के पास गिनाने को 15 साल की एक भी उपलब्धि नहीं : विरेंद्र पोखरियाल

भाजपा के पास गिनाने को 15 साल की एक भी उपलब्धि नहीं : विरेंद्र पोखरियाल देहरादून/मुख्यधारा नगर निगम देहरादून में कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल ने बिंदाल पुल स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर मार्ल्यापण कर रविवार को प्रचार […]
d 1 37

यह भी पढ़े