प्रदेश में पर्यावरण मित्रों (Environmental friends) के लिए दो लाख की बीमा धनराशि स्वीकृत, वित्त मंत्री ने दिया अनुमोदन

admin
p 1 13

प्रदेश में पर्यावरण मित्रों (Environmental friends) के लिए दो लाख की बीमा धनराशि स्वीकृत, वित्त मंत्री ने दिया अनुमोदन

देहरादून/मुख्यधारा

वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत प्रदेश के नगर निकायों में पर्यावरण मित्रों का दर्जा प्राप्त कार्मिकों को दो लाख रुपए की बीमा धनराशि स्वीकृत करने के प्रस्ताव पर अपना अनुमोदन दिया है।

वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि धामी सरकार सिर्फ घोषणाएं ही नहीं करती, बल्कि अपने ही कार्यकाल में उन्हें धरातल पर भी उतारती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के नगर निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को पूर्व में मानदेय में बढ़ोतरी कर सौगात दी थी, जिसमें सभी श्रेणियां के सफाई कर्मियों के मानदेय में एकरूपता लाते हुए 500 रुपये प्रतिदिन किया था।

यह भी पढ़ें : कल्जीखाल ब्लॉक : पीथा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री धामी से की सड़क निर्माण कराने की मांग, 5 किमी. खड़ी चढ़ाई पर जाने को हैं मजबूर

डॉ अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण मित्रों के लिए एक बार फिर धामी सरकार सौगात लेकर आई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत अब प्रदेश में नगर निकायों में पर्यावरण मित्रों का दर्जा प्राप्त सफाई कर्मचारियों के लिए दो लाख रुपए की धनराशि बीमा के रूप में व्यवस्थित की है। उन्होंने बताया कि इस बीमा राशि का उपयोग स्वीकृत मद में ही किया जाएगा।

Next Post

ग्राफिक एरा को एक और खोज पर मिला पेटेण्ट, कम्युनिकेशन को बेहतर करेगा 'माइक्रोस्ट्रिप’

ग्राफिक एरा को एक और खोज पर मिला पेटेण्ट, कम्युनिकेशन को बेहतर करेगा ‘माइक्रोस्ट्रिप’ देहरादून/मुख्यधारा ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने कम्युनिकेशन को और भी बेहतर बनाने की नई तकनीक खोज निकाली। इस खोज का पेटेण्ट ग्राफिक एरा के नाम दर्ज […]
g 1 9

यह भी पढ़े