ग्राफिक एरा में अंतर्राष्ट्रीय एफडीपी शुरू
देहरादून/मुख्यधारा
ग्राफिक एरा में शिक्षकों और विशेषज्ञों ने किया आतिथ्य प्रबंधन को तकनीकों से जोड़ने का आह्वान।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आतिथ्य शिक्षा और अनुसंधान में नवीन अभ्यास और रूझान विषय पर अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी डेवलपमेण्ट प्रोग्राम आज से शुरू हो गया। यह प्रोग्राम एक सप्ताह तक चलेगा।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने शिक्षकों से कहा कि गेस्ट साइकोलाजी पर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि उपभोक्ताओं की जरूरतो को अच्छे से जान पाये। कार्यक्रम में गढ़वाल मण्डल विकास निगम की जनरल मैनेजर (प्रशासन) विप्रा त्रिवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड टूरिज्म को बढ़ावा देना जरूरी है ताकि राज्य में बढ़ती पलायन समस्याओं से बचा जा सके।
गढ़वाल यूनिवर्सिटी की सीनियर प्रोफेसर डा. रश्मि डोढी ने शिक्षकों से युवाओं के साथ मिलकर कार्य करने को कहा। डा. रश्मि ने बताया कि पर्यावरण को नुकसान न हो यह ध्यान में रखते हुए बदलाव लाया जाये। इण्डियन एसोसिएशन आफ टूर आपरेटर्स (उत्तराखण्ड चैप्टर) के चेयरमैन सुनील सिंह राणा ने शिक्षकों से कहा कि उत्तराखण्ड में अभी भी बहुत सी जगह हैं जो अनएक्सप्लोर्ड हैं। लोगों को उनके बारे में जानकरी नहीं है। इसके लिए छात्र-छात्राओं से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने और उन्हें आगे बढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम का आयोजन हाॅस्पिटैलिटी मैनेजमेण्ट ने एकेडमिक एण्ड एडमिनिस्ट्रेटिव डेवलपमेण्ट सेण्टर्स के सहयोग से किया। कार्यक्रम में डीन एकेडमिक्स डा. संतोष एस सर्राफ, हाॅस्पिटैलिटी मैनेजमेण्ट के एचओडी प्रो. अमर प्रकाश डबराल, डा. रवीश कुकरेती, प्रोफेसर राकेश दानी, आकाश रावत और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम वेलोड्रोम में साइकिलिंग पदक विजेताओं को मेडल प्रदान कर सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं