Header banner

श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को प्रयागराज कुम्भ मेले का निमंत्रण

admin
IMG 20241109 WA0010
  • श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को कुम्भ मेले का निमंत्रण
     श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन, कृष्णानगर, कीडगंज (प्रयागराज) की ओर से निमंत्रण
     अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साधु-संतो के वरिष्ठ प्रतिनिधिमण्डल ने श्री महाराज जी से की भेंट
     श्री महाराज जी ने कुम्भ मेले के सफल आयोजन के लिए दी अग्रिम बधाई

देहरादून/मुख्यधारा

दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज प्रयागराज कुम्भ मेले में शामिल होंगे। शनिवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के वरिष्ठ संतों का प्रतिनिधिमण्डल कुम्भ मेले का निमंत्रण लेकर श्री दरबार साहिब पहुंचा। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज वर्तमान में उदासीन भेष संरक्षण समिति के अखिल भारतीय अध्यक्ष भी हैं। उदासीन भेष संरक्षण समिति के अन्तर्गत उदासीन सम्प्रदाय के देश भर में 350 आश्रम एवम् संस्थान कार्य कर रहे हैं।

IMG 20241109 WA0012

कुम्भ मेला-2025 आयोजन के दौरान उदासीन भेष सरंक्षण समिति को विभिन्न गतिविधियों के लिए 1 लाख वर्ग फुट जमीन आवंटित की गई है।

यह भी पढ़ें : छठ पर्व का समापन : देशभर के घाटों पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा आस्था का सैलाब, बिहार-झारखंड, मुंबई, दिल्ली के साथ उत्तराखंड में भी मनाया गया महापर्व

शनिवार को श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार साधु-संतों का आदर सत्कार किया गया। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन, कृष्णानगर, कीडगंज (प्रयागराज) की ओर से श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को कुम्भ मेले का निमंत्रण दिया गया। अखिल भारतीय अखाडा परिषद की ओर से सचिव स्वामी शिवानंद जी महाराज, पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन से श्रीमहंत अद्वेतानंद जी महाराज, आचार्य संतोष मुनि जी महाराज ने श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को प्रयागराज कुम्भ मेले आने का आमंत्रण दिया।

इस अवसर पर श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कहा कि प्रयागराज की संगम की रेती पर एक माह तक आध्यात्मिक समागम होगा। श्रद्धालु गंगा यमुना के संगम पर अध्यात्म की पवित्र डुबकी लगाने पहुंचते हैं और पुण्य अर्जित करते हैं। श्री महाराज जी ने कुम्भ मेले के सफल आयोजन के लिए प्रदेशवासियों और देशवासियों को अग्रिम बधाई दी।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (State Foundation Day) के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामना

कुम्भ मेले का प्रथम शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को आयोजित होना है। कुम्भ मेले में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों की टीम निःशुल्क शिविर का आयोजन करेगी। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से निःशुल्क दवाएं एवम् एम्बुलेंस सेवा भी मेले में उपलब्ध रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुरानी परम्पराओं को जीवित बनाए हुए हैं गांव के लोग : डॉ. सोनी

पुरानी परम्पराओं को जीवित बनाए हुए हैं गांव के लोग : डॉ. सोनी देहरादून/मुख्यधारा ग्राम बड़ासीग्रांट रायपुर में आयोजित रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी और साथ में मदन मोहन सेमवाल, डॉ सुशील कोटनाला, […]
IMG 20241110 WA0004

यह भी पढ़े