जखोली। प्रवासियों को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने के लिए न्याय पंचायत जवाड़ी भरदार की 5 ग्राम पंचायतों के युवाओं को आजीविका संवर्धन के लिए क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में राइका जवाड़ी भरदार में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 193 प्रवासियों ने अपना पंजीकरण कर विभागीय योजनाओं के लिए आवेदन किया है।
मंगलवार को ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने न्याय पंचायत जवाड़ी भरदार के प्रवासियों के लिए आयोजित शिविर में बोलते हुए कहा कि जो प्रवासी युवा कोविड – 19 के कारण घर लौटे हैं, वह स्थानीय स्तर पर जिला स्तरीय सरकारी योजनाओं के माध्यम से अपने आजीविका संवर्धन करना चाहते हैं, उन्हें उनकी इच्छानुसार स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि न्याय पंचायत के अनुसार आयोजित गोष्ठियों में इच्छुक प्रवासियों के आवेदन जमा कर युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से ब्लाक व जनपद स्तर पर संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया है।
इससे पूर्व बजीरा में 132, कोट बांगर में 260, कण्डाली में 513, डांगी भरदार में 255, स्यूर बांगर में 329 प्रवासियों ने आजीविका संवर्धन हेतु अपना पंजीकरण करवाया है। इस दौरान कृषि,उद्यान,बागवानी,पशुपालन,लीड बैंक,मत्स्य,सहकारिता,ग्राम्य विकास सहित कई विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए संचालन के तौर तरीकों बताये हैं।
शिविर में ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल,कनिष्ठ उप प्रमुख कवीन्द्र सिंह सिंधवाल, प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष कपिल राणा,जिपंस भारत भूषण भट्ट, क्षेपंस जवाड़ी रवीन्द्र शाह,क्षेपंस दरमोला प्रेम प्रकाश, क्षेपंस रौठिया कवीन्द्र सिंह सिंधवाल,क्षेपंस,प्रधान जवाड़ी पार्वती देवी,प्रधान दरमोला संतलाल,प्रधान रौठिया सुमन देवी,प्रधान स्वीली रमेश चंद्र, प्रधान सेमलता उर्मिला देवी,सामाजिक कार्यकर्ता कलपेश्वर नौटियाल सहित सहकारिता से चैतराम डिमरी, शशी शुक्ला,कृषि से लखपत सिंह रौथाण,अरविंद कुमार,उद्यान निरीक्षक पूजा डिमरी,सेवायोजन से नीलकंठ जोशी,पंचायत राज से रणजीत सिंह,ग्राम विकास अधिकारी में सुरेश शाह,डायरी विकास विभाग से श्रवण कुमार शर्मा,मनरेगा से मनोज कुमार, बसंती देवी,संगीता देवी,ऊषा देवी,आरती देवी,जयंती देवी,राजेंद्र कुमार सहित न्याय पंचायत के प्रवासी व ग्रामीण मौजूद रहे।