जखोली। विकासखंड जखोली में प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अन्य राज्यों से लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने की मुहिम चलाई हुई है। वह स्वरोजगार शिविरों में स्वयं मौजूद रहकर प्रवासी बेरोजगारों से उनकी रुचि के हिसाब से पंजीकरण फॉर्म भरवा रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने अपनी न्याय पंचायत क्षेत्र में शिविर आयोजित किया तो वहां स्वरोजगार शुरू करने को लेकर युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रमुख की इस पहल की क्षेत्र में बड़ी सराहना की जा रही है।
प्रवासियों को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने के लिए न्याय पंचायत पांजणा की 10 ग्राम पंचायतों के युवाओं को आजीविका संवर्धन के लिए क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में राइका पांजणा में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 488 प्रवासियों ने अपना पंजीकरण कर विभागीय योजनाओं के लिए आवेदन किया है।
बुधवार को ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने न्याय पंचायत पांजणा के प्रवासियों के लिए आयोजित शिविर में कहा कि जो प्रवासी युवा कोविड – 19 के कारण घर लौटे हैं, वह स्थानीय स्तर पर जिला स्तरीय सरकारी योजनाओं के माध्यम से अपने आजीविका संवर्धन करना चाहते हैं, उन्हें उनकी इच्छानुसार स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि न्याय पंचायत के अनुसार आयोजित गोष्ठियों में इच्छुक प्रवासियों के आवेदन जमा कर युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने युवाओं से ब्लाक व जनपद स्तर पर संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया है। इससे पूर्व बजीरा में 132, कोट बांगर में 260, कण्डाली में 513, डांगी भरदार में 255, स्यूर बांगर में 329, जवाड़ी भरदार में 193 प्रवासियों ने आजीविका संवर्धन हेतु अपना पंजीकरण करवाया है।
इस दौरान कृषि, उद्यान, बागवानी, पशुपालन, लीड बैंक, मत्स्य, सहकारिता, ग्राम्य विकास सहित कई विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए संचालन के तौर तरीकों बताये हैं।
शिविर में ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी, ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष कपिल राणा, जिपंस मंजू देवी, क्षेपंस कौठियाड़ा ज्ञान प्रकाश, क्षेपंस पौठी धनेश्वरी देवी, प्रधान चौंरा पंकज थपलियाल, प्रधान भणगा चन्द्रमोहन, प्रधान पौठी सुमन राणा, प्रधान नन्दवाणगांव विजेन्द्र भण्डारी, प्रधान पांजणा जस्सी देवी, प्रधान भटवाड़ी कविता देवी, प्रधान नाग ममता देवी, प्रधान कुरछौला मनीष सिंह, प्रधान धारकोट ममता देवी, प्रधान चोपड़ा विनीता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता शर्मा लाल, धन सिंह गुसाई,दीपक रावत,अब्बल सिंह रौतेला, रवींद्र बगवान, सुन्दर लाल, बीरेंद्र पंवार, दीपक पंवार, अंकित रौतेला सहित सहकारिता से शशी शुक्ला, कृषि से लखपत सिंह रौथाण, उद्यान प्रभारी विक्रम सिंह राणा, पंचायत राज से पंकज सिंह, ग्राम विकास अधिकारी में महावीर लाल,उत्तम सिंह राणा,राजस्व उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला, प्रेम सिंह रौथाण, अक्षय कुमार, शूरवीर सिंह, समाज कल्याण से मुकेश भट्ट, आशा कार्यकत्री पांजणा, एएनएम पाण्डवथली सहित न्याय पंचायत के प्रवासी व ग्रामीण मौजूद रहे।