जौहड़ी स्थित शांति कुंज कॉलोनी में वृक्षों के अवैध पातन की शिकायत पर वनाधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण। संबंधित पर होगी कार्रवाई
देहरादून/मुख्यधारा
Forest मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत पटनायक की अध्यक्षता में आज 15 अक्टूबर को वन संरक्षक यमुना वृत्त विनय भार्गव, वन संरक्षक शिवालिक वृत्त राजीव धीमान, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नितीश मणि त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी आशुतोष सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी सुभाष चंद, उदय नंद गौड़, वन क्षेत्राधिकारी रायपुर राकेश नेगी, वन क्षेत्राधिकारी मालसी भुवनचंद केष्टवाल आदि के द्वारा ग्राम जौहड़ी स्थित शांति कुंज कॉलोनी में वृक्षों के अवैध पातन की शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण किया गया।
मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी एवं वन क्षेत्राधिकारी रायपुर ने अवगत कराया कि प्रश्नगत भूमि, जिसमें वृक्षों के अवैध पातन की शिकायत की गई है, वह वन स्वरूप निजी भूमि है। तथा उक्त भूमि तीन तरफ से आरक्षित वन मालसी कक्ष संख्या 1 से घिरी है।
आरक्षित वन की सीमा विभागीय सीमा स्तंभों से स्पष्ट है। मौके पर जेसीबी मशीन से भूमि का खुदान किया गया, जिसमें साल वृक्षों का पातन एवं वृक्षों की जड़ों को क्षति पहुंचाई गई। जिसके संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।
मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल ने मौके पर निर्देश दिए की प्रश्नगत भूमि में अवैध पातन की सघन जांच कर ली जाए तथा अग्रिम आदेशों तक उक्त भूमि में कोई भी कार्य करने की वन विभाग द्वारा अनुमति नहीं दी जाएगी।
उक्त भूमि के तीनों तरफ स्थित वन विभाग के सीमा स्तंभों की गजट से मिलान कर सही स्थिति ज्ञात कर ली जाए।