जखोली। जैव उत्पाद परिषद् उत्तराखंड की सहयोगी संस्था श्री श्री रविशंकर के तत्वावधान में आर्ट ऑफ लिविंग के सौजन्य से ग्राम पंचायत मयाली के पंजीकृत 100 कृषकों को खेती बाड़ी के लिए निःशुल्क रुप से छिड़काव मशीनें वितरित की गयी।
बुधवार को मयाली में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने संस्था की ओर से किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए निःशुल्क छिड़काव मशीनें वितरित की हैं।
इस मौके पर प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को खेती बाड़ी में कीटनाशकों के छिड़काव के लिए निःशुल्क मशीनें प्रदान करने पर संस्था का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गांवों में जैविक व परंपरागत कृषि को बढ़ावा देने के लिए संस्था की सराहना करते हुए निकट भविष्य में विकासखंड जखोली के अन्य गांवों में भी कृषकों को पंजीकृत कर उन्हें भी जैविक व परम्परागत कृषि से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील संस्था से की है। इस अवसर पर संस्था के जिला समन्वयक सुरेश थपलियाल ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए किसानों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, क्षेपंस आशीष नेगी, अर्जुन बगवाड़ी, सलमान खुर्शीद, पंकज गोस्वामी, देवेश्वरी देवी, सुंदर सिंह सिंगवाल, सुमित पुरोहित, जगदम्बा प्रसाद भट्ट, राम लाल, महावीर बंगरवाल आदि मौजूद थे।