(Jio started 5G service in Uttarakhand) : देहरादून में हुई लॉन्च: उत्तराखंड में जियो ने शुरू की 5G सेवा, सीएम धामी ने कहा-राज्य में डिजिटल के क्षेत्र में आएगा नया बदलाव
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में आखिरकार जियो की 5G सेवा (Jio started 5G service in Uttarakhand) शुरू हो गई है। कई दिनों से देवभूमि में 5G सर्विस शुरू होने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उत्तराखंड में जियो पहली कंपनी है, जिसने 5जी की सेवा शुरू की है।
कंपनी ने बुधवार को राजधानी देहरादून में 5G सर्विस लॉन्च की है। 5जी सेवा ग्राहकों की 4जी की तुलना में 10 गुना तेज इंटरनेट सेवा प्रदान करने में सक्षम है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में मोबाइल नेटवर्क को जगल-जगह पहुंचाने में जियो ने बड़ा योगदान दिया है।
सीएम ने कहा कि मैं एक बार फिर से राज्य के डिजिटल परिदृश्य में परिवर्तनकारी बदलाव ला रहा हूं और प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया विजन और उत्तराखंड को ‘डिजिटल देवभूमि’ के विजन को साकार करने की दिशा में एक और कदम उठाने के लिए जियो को बधाई और धन्यवाद देता हूं मैं हूं।
उत्तराखंड के देहरादून में 5जी सेवा शुरू होने से सरकारी क्षेत्रों के तमाम विभाग के अलावा छात्रों के साथ व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 5जी सेवा शुरू होने से छात्रों, व्यवसायियों, आईटी और स्वास्थ्य सेवाओं सहित आम जनमानस और कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों को नए अवसर और अतिरिक्त रोजगार का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 5जी प्रदेश के नागरिकों और सरकार को रियल टाइम के आधार पर जुड़े रहने में सक्षम बनाएगा और सरकारी योजनाओं को अंतिम कड़ी तक पहुंचाने के प्रयसों में भी सुधार लाएगा।
लॉन्च पर जियो कंपनी ने कहा कि देहरादून से जियो ट्रू 5जी सर्विस शुरू करके हम बेहद उत्साहित हैं। जियो ट्रू 5जी उत्तराखंड के लिए गेम चेंजर साबित होगा और राज्य के नागरिकों के साथ-साथ उत्तराखंड के पर्यटकों के लिए नए अवसरों और शानदार अनुभवों की सौगात लाएगा।
1