Header banner

भगवान श्री बदरीनाथ नाम पट्टिका (badrinath name plate) स्थापित कर प्रफुल्लित हुए कैलाश कुमार सुथार

admin
b 1 7

भगवान श्री बदरीनाथ नाम पट्टिका (badrinath name plate) स्थापित कर प्रफुल्लित हुए कैलाश कुमार सुथार

श्री बदरीनाथ धाम/मुख्यधारा

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के तत्वावधान में राजस्थान के दानीदाता कैलाश कुमार सुथार ने भगवान बदरीनाथ मंदिर के आगे “श्री बदरीनाथ मंदिर” की नाम पट्टिका लगायी है जिससे श्री बदरीनाथ मंदिर की शोभा भी बढ़ गयी है तथा दूर से ही यह नाम पट्टिका श्रद्धालुजन देख पा रहे है। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने दानीदाता को साधुवाद दिया है।

b 2

विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम की महिमा का वर्णन वेद पुराणों में तो वर्णित है साथ ही देश के चार धामों में मोक्ष धाम के रूप में भी विख्यात है सारा बदरी क्षेत्र ईशमय है किंतु जिस भूभाग में मंदिर स्थित है उसका अपना महत्व है।

यह भी पढें : Cabinet Meeting : कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने 30 प्रस्तावों को दी मंजूरी, पर्यटन और शहरी विकास, औद्योगिक विकास समेत कई लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी तक श्री बदरीनाथ मंदिर के समीप जगह- जगह श्री बदरीनाथ मंदिर के छोटे बोर्ड लगे थे लेकिन वह बोर्ड दूर से नहीं दिखाई देते थे भगवान के नाम की नाम पट्टिका लगने से श्रद्धालुजन दूर से दिन तथा रात भगवान बदरीविशाल के मंदिर का नाम देख पा रहे है।

उल्लेखनीय है कि कैलाश कुमार सुमेरपुर ( पाली) राजस्थान के निवासी हैं। वहां उनकी लेजर फ्लैक्स, कार्ड बोर्ड, लिखाई की चार भुजा ईएनसी के नाम से फर्म है।

यह भी पढें : Cancer Prevention: श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में कैंसर के कारकों और बचाव पर विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

कैलाश कुमार ने बताया कि उनकी हार्दिक इच्छा थी वह भगवान के नाम का बोर्ड मंदिर के आगे सुशोभित करे इसबारे में वह श्री बदरीनाथ में मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान से मिले बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से इस बावत वार्ता भी की तथा श्री बदरीनाथ मंदिर की नाम पट्टिका राजस्थान में बनकर तैयार हुई तथा राजस्थान से बदरीनाथ लाकर नाम के बोर्ड को स्थापित किया बताया कि भगवान के नाम के इस सेवा कार्य पर उन्होंने स्वेच्छा से साढ़े पांच लाख रूपये खर्च किये। इससे उन्हें अपार खुशी हो रही है।

नाम पट्टिका स्थापित करने अवसर पर रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली,मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,राजेंद्र सेमवाल मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़,अजीत भंडारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें : स्वास्थ्य सेवाओं (health services) को प्रदेश के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्व : सुरेश भट्ट

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट, इन विषयों पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट, इन विषयों पर हुई चर्चा लखनऊ/देहरादून, मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस […]
y

यह भी पढ़े