Header banner

दुखद घटना: कालीमठ घाटी में पहाड़ी दरकी। एक मजदूर की मौत, तीन घायल

admin
IMG 20190901 180951

रूद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ तहसील के अंतर्गत कालीमठ घाटी में निर्माणाधीन काली गंगा परियोजना २ में मुख्य मोटर मार्ग की पहाड़ी के टूटने से एक मजदूर की मौत और अन्य तीन मजदूरों को घायल होने के कारण रूद्रप्रयाग के लिए रैफर कर दिया गया है।

FB IMG 1567339564006

काली गंगा परियोजना दो के अधिशासी अभियंता शशिकांत ने जानकारी देते हुए बताया कि कल देर रात क्षेत्र में अत्यधिक बारिश हुई थी। जिसके कारण मजदूर मौजूद थे वहां पावर हाउस के समीप मलवा आ गया। जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में दो की हालत सामान्य है, जबकि एक मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे श्रीकोट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

Next Post

ब्रेकिंग: टीएचडीसी भागीरथीपुरम छात्रावास के वाटर कूलर में काक्रोच, छात्राओं ने दिया धरना

टीएचडीसी जल विद्युत एवं इंजीनियरिंग संस्थान भागीरथी पुरम के छात्रावास में छात्राओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां वाटर कूलर में काकरोच मिलने से छात्राएं भड़क गई। आक्रोशित छात्राएं सायंकाल धरने पर बैठ गई। जिससे कालेज प््रबंधन […]
Screenshot 20190902 002009

यह भी पढ़े