सियासत: कांग्रेस को मिला नया मुद्दा, Gautam Adani की जांच की मांग को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति - Mukhyadhara

सियासत: कांग्रेस को मिला नया मुद्दा, Gautam Adani की जांच की मांग को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति

admin
purola

सियासत: कांग्रेस को मिला नया मुद्दा, गौतम अडानी (Gautam Adani) की जांच की मांग को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

अमेरिका की रिसर्च फर्म हिदनवर्ग की अडानी समूह पर आई रिपोर्ट ने अडानी की मुश्किलें बढा दी है । विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति तय कर ली है । कांग्रेस इसे मुद्दा बना कर गौतम अडानी की जांच की मांग कर रहे हैं ।कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेशभर में एलआईसी व एसबीआई की शाखाओं पर प्रदर्शन कर इनमें जमा ग्राहकों की पूंजी के साथ खिलवाड़ का आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: जानिए प्रदेश के भीतर किन युवाओं को मिलेगी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये (Bus fare) में सौ फीसदी छूट, पढें आदेश

सोमवार को पुरोला में जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा पर एकत्रित हो धरना प्रदर्शन किया।आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार व अडानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार व गौतम अडानी के बीच सांठगांठ के कारण आज एसबीआई व एलआईसी में जमा करोड़ो ग्राहकों की पूंजी संकटग्रस्त हो गई है । उन्होंने कहा कि ये सरासर सरकारी बैंकों व कम्पनियों को डुबाने की साजिश है।

यह भी पढ़े : ज्वलंत सवाल: दून के इस स्कूल में मिली पाकिस्तान के पूर्व पीएम की फोटो! हिजाब (Hijab) पहनीं शिक्षिकाओं व छात्राओं को देख आयोग की टीम चौंकी!

उन्होंने कहा कि सरकार को अविलंब गौतम अडानी को हिरासत में लेकर अडानी समूह की जांच करानी चाहिए व अडानी से संबंधित शेल कम्पनियों को सामने लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर अडानी समूह की शीघ्र जांच नही की जाती है तो कांग्रेस देशभर में उग्र प्रदर्शन करने को विवश हो जाएगी।

यह भी पढ़े : देहरादून: प्रीतम भरतवाण (Pritam Bharatwan) के संग झूम उठे दूनवासी, दा मलंग में शहरवासियों ने खूब की खरीददारी। डीएम-एडीएम भी परिवार संग पहुंचे मेले में

धरना प्रदर्शन करने वालो में पूर्व ब्लॉक प्रमुख लोकेन्द्र रावत, बरिष्ठ नेता दिनेश खत्री, बिहारी लाल शाह, नगर अध्यक्ष कबिन्दर असवाल, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र नेगी, उपि शर्मा, प्रेम सिंह नेगी, नारायणी चौहान , सुलोचना देबि, अत्रि देवी, ओपी रावत, जयेंद्र रावत व अंकित पंवार आदि सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़े : देहरादून : यहां बेटे को एडमिशन दिलाने के लिए महिला ने कर दी ‘हेरा-फेरी’ (Hera-pheri)!

Next Post

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने Mayor से की शिष्टाचार भेंट

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने महापौर (Mayor) से की शिष्टाचार भेंट ऋषिकेश/मुख्यधारा भाजपा युवा मोर्चा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अंकित विजयवाण ने नगर निगम महापौर अनिता ममगाई से शिष्टाचार भेंट की । इस दौरान महापौर ने उन्हें मिले महत्वपूर्ण दायित्व के […]
rishikehhhhhhhhhhhhhh

यह भी पढ़े