Header banner

शौर्य दिवस के रूप में 26 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा ‘कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas)’

admin
s d

शौर्य दिवस के रूप में 26 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा ‘कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas)’

पिथौरागढ़/मुख्यधारा

पाकिस्तान पर भारत की विजय के उपलक्ष में मनाया जाने वाला कारगिल विजय दिवस आगामी 26 जुलाई को शौर्य दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जायेगा। शौर्य दिवस मनाये जाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में शौर्य दिवस मनाया जाने की रूप रेखा का निर्धारण हुआ।

बैठक में तय हुआ कि शौर्य दिवस पिथौरागढ़ में उल्का मंदिर परिसर के निकट स्थित शहीद स्मारक स्थल पर मनाया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वाहन 9:30 बजे से होगा। जिसके तहत गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शहीदों के चित्रों पर पुष्पचक्र व माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी। शहीदों की वीर नारियों को सम्मानित किया जायेगा। स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया जायेगा। पुलिस की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

यह भी पढें : Chamoli accident: चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर भावुक हुए सीएम धामी, बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

इससे पूर्व पूर्वाहन 9 बजे से एनसीसी कैडेट्स द्वारा घंटाकरण से शहीद स्मारक स्थल तक बैंड मार्च पास्ट निकाला जायेगा। शौर्य दिवस से एक दिन पूर्व नेहरू युवा केंद्र द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता एवं खेल विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा।

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि वीर नारियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने और ले जाने की समुचित व्यवस्था की जाय। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था रखी जाय।

उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी को पुष्पचक्र व पुष्प माला तैयार करने हेतु पुष्पों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर एक चिकित्सक की तैनाती तथा प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

यह भी पढें : electrocution in chamoli: उत्तराखंड के चमोली में दर्दनाक हादसा, करंट फैलने से 15 लोगों की मौत, 7 घायल, सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, मृतक आश्रितों को मिलेंगे 5-5 लाख

उन्होंने ईओ नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ को शहीद स्मारक स्थल पर रंग- रोगन व सफाई आदि करने के निर्देश दिये। पुलिस विभाग के अधिकारियों को गार्ड ऑफ ऑनर की व्यवस्था एवं नगर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी विद्यालयों में शौर्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कराये जायें, ताकि बच्चे शौर्य दिवस के इतिहास से परिचित हो सकें तथा उनमें देश प्रेम की भावना विकसित हो सके। जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि शौर्य दिवस पर वृक्षारोपण हेतु उचित स्थान का चयन किया जाय।

बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीबी पुन, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, ईओ राजदेव जायसी, सीओ नरेन्द्र पंत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं सैनिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढें : उत्तराखंड में व्यापार और मेलों की परंपरा (tradition of fairs)

Next Post

कृषि मंत्री गणेश जोशी बोले- देवभूमि उत्तराखण्ड का श्रीअन्न (Shree Anna) स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद लाभदायक

कृषि मंत्री गणेश जोशी बोले- देवभूमि उत्तराखण्ड का श्रीअन्न (Shree Anna) स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद लाभदायक नई दिल्ली में आयोजित श्रीअन्न: द हेल्थी मिलेट कार्यक्रम का उत्तराखण्ड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारम्भ नई दिल्ली/देहरादून, मुख्यधारा उत्तराखण्ड […]
new 1

यह भी पढ़े