‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म देखकर भावुक हुई महापौर। शहरवासियों से की ऐतिहासिक फिल्म देखने की अपील
ऋषिकेश/मुख्यधारा
(The Kashmir Files) ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखकर महापौर अनिता ममगाई भावुक हो गई। उन्होंने तमाम शहरवासियों से कश्मीरी पंडितों के जुल्मों सितम पर बनी इस बेहतरीन फिल्म को परिवार सहित देखने की अपील की है।
ऋषिकेश के सिने प्रेमियों की जबरदस्त मांग के बाद आज से रामा पैलेस थिएटर में द कश्मीर फाइल्स फिल्म्स (The Kashmir Files)प्रदर्शित हो गई। सिनेप्रेमियों की जबरदस्त उमड़ी भीड़ के साथ महापौर अनिता ममगाई भी अपने पति डॉ. हेतराम व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ फिल्म देखने पहुंची।
वर्ष 1990 में हुए कश्मीर नरसंहार पर बेस्ड फिल्म को देखकर जहां तमाम दर्शक भावविभोर नजर आये, वहीं परिवार सहित फिल्म (The Kashmir Files) देखने पहुंची मेयर ने इस ऐतिहासिक फिल्म के निर्माण के लिए फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को साधुवाद देते हुए कहा कि यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को दिखाती है, इसलिए इस फिल्म (The Kashmir Files) में काफी भावुक कर देने वाले सीन भी हैं।उन्होंने कहा कि यह महज एक फिल्म नही है बल्कि कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों सितम की दांस्ता हैं, जिसमें तत्कालीन सरकार की नाकामियों को बखूबी सिने पर्दे पर दिखाया गया है। उन्होंने तमाम शहरवासियों से इस (The Kashmir Files) ऐतिहासिक फिल्म को देखने की अपील भी की।