बागेश्वर/मुख्यधारा
बागेश्वर जनपद के कपकोट के दोबाड़ गांव की एक गौशाला में भूस्खलन होने से वहां बंधे करीब दो दर्जन पशुओं की दबकर मौत हो गई। इससे किसान को भारी नुकसान हुआ है।
किसी तरह हाडतोड़ मेहनत से दो जून की रोटी का जुगाड़ कर रहे कपकोट के दोबाड़ गांव के काश्तकार लोकपाल पुत्र कल्याण सिंह को प्रकृति की ओर से ऐसी मार पड़ी कि उनसे रोजी-रोटी का साधन छिन गया है।
बताया गया कि हमेशा की तरह उनकी गौशाला में बड़ी संख्या में पशुधन बंधे हुए थे, कि अचानक से आज तड़के चार बजे भूस्खलन हुआ और देखते ही देखते उनकी गौशाला गिरकर ध्वस्त हो गई। जिससे एक जोड़ी बैल, एक दूध देने वाली गाय, एक बछिया और २० बकरियों की मलबे में दबकर मौत हो गई। अब किसान के सम्मुख भारी संकट खड़ा हो गया है।
यह भी पढें: एनएचएम के तहत स्वीकृत पदों पर भर्ती में लाएं तेजी : धन सिंह
यह भी पढें: वीडियो: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी के पास इस तरह हो रहा भूस्खलन
यह भी पढें: मौसम: उत्तराखंड के इन जनपदों में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी