Header banner

दु:खद : किसान पर पड़ी प्रकृति की मार। भूस्खलन से पशुधन की भारी हानि

admin
bageswar 21 agu
बागेश्वर/मुख्यधारा
बागेश्वर जनपद के कपकोट के दोबाड़ गांव की एक गौशाला में भूस्खलन होने से वहां बंधे करीब दो दर्जन पशुओं की दबकर मौत हो गई। इससे किसान को भारी नुकसान हुआ है।
किसी तरह हाडतोड़ मेहनत से दो जून की रोटी का जुगाड़ कर रहे कपकोट के दोबाड़ गांव के काश्तकार लोकपाल पुत्र कल्याण सिंह को प्रकृति की ओर से ऐसी मार पड़ी कि उनसे रोजी-रोटी का साधन छिन गया है।
बताया गया कि हमेशा की तरह उनकी गौशाला में बड़ी संख्या में पशुधन बंधे हुए थे, कि अचानक से आज तड़के चार बजे भूस्खलन हुआ और देखते ही देखते उनकी गौशाला गिरकर ध्वस्त हो गई। जिससे एक जोड़ी बैल, एक दूध देने वाली गाय, एक बछिया और २० बकरियों की मलबे में दबकर मौत हो गई। अब किसान के सम्मुख भारी संकट खड़ा हो गया है।
Next Post

'एक दौड़ देश के नाम' प्रतियोगिता के विजेताओं को सर्वे ऑफ इंडिया के प्रेजीडेंट हरि सिंह ने किया सम्मानित

देहरादून/मुख्यधारा सर्वे ऑफ इंडिया के प्रेजीडेंट और देहरादून के प्रसिद्ध समाजसेवी हरि सिंह ने पौड़ी गढ़वाल स्थित अपने पैतृक गांव में आयोजित ‘एक दौड़ देश के नाम’ प्रतियोगिता में शामिल होकर आयोजकों और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भविष्य […]
IMG 20210820 WA0007

यह भी पढ़े