सिंगापुर में Lalu Prasad Yadav की किडनी का सफल हुआ ट्रांसप्लांट, बेटी रोहिणी ने डोनेट की
मुख्यधारा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का सिंगापुर में किडनी का सफल ट्रांसप्लांट किया गया। करीब एक महीने पहले लालू प्रसाद यादव सिंगापुर गए थे। रोहिणी ने पिता लालू प्रसाद यादव को एक किडनी डोनेट की है। रोहिणी और लालू दोनों का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू का ऑपरेशन हुआ है। लालू से पहले रोहिणी का ऑपरेशन किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि सिंगापुर में लालू प्रसाद का ऑपरेशन सफल रहा है। ऑपरेशन सफल होने के बाद लालू प्रसाद को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।
ऑपरेशन से पहले रोहिणी ने लालू के साथ फोटो ट्वीट की। लिखा- रेडी टु रॉक एंड रोल। मेरे लिए इतना ही काफी है, आपकी खैरियत मेरी जिंदगी है। बता दें कि रोहिणी आचार्य लालू यादव और राबड़ी देवी के नौ बच्चों में से एक हैं। वह लालू की छोटी बेटी और पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने साल 2002 में अमेरिका बेस सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से शादी की थी। वह फिलहाल सिंगापुर में ही रहती हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू यादव शुरुआत में नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी रोहिणी उनकी जिंदगी बचाने के लिए उन्हें अपनी किडनी डोनेट करें। लेकिन रोहिणी ने ऐसा करने के लिए उन पर दबाव बनाया। बाद में लालू इसके लिए तैयार हो गए। रोहिणी ने एक पोस्ट में लिखा था, ‘इस दुनिया में मुझे आवाज देने वाले पिता, जो मेरे लिए सब कुछ हैं, अगर मैं अपने जीवन का एक छोटा सा हिस्सा भी योगदान दे सकूं तो मैं बेहद भाग्यशाली महसूस करूंगी। माता और पिता इस धरती पर भगवान हैं और सभी उनकी सेवा करने का कर्तव्य निभाना चाहिए।
उन्होंने आगे लिखा, मेरे माता-पिता मेरे लिए भगवान हैं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। आपकी शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है। मैं आप सभी का दिल से आभार व्यक्त करती हूं। मुझे सभी से विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है। मैं भावुक हो गई हूं । मैं आप सभी को दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं।