उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने उत्तराखंडी लोकगीत ''बेडू पाको बारामासा'' को दी अपनी आवाज - Mukhyadhara

उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने उत्तराखंडी लोकगीत ”बेडू पाको बारामासा” को दी अपनी आवाज

admin
1111111111
  • उत्तराखंड के लोकगीत बेडू पाको बारामासा को पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने दी अपनी आवाज
  • सलीम- सुलेमान की एल्बम का नया गाना ‘Bedu Pako’ रिलीज, छाया पवनदीप राजन का उत्तराखंडी यह गीत
मुख्यधारा
उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने उत्तराखंडी प्रसिद्ध गीत बेडू पाको को अपनी आवाज देकर रिलीज किया है।
पवनदीप राजन एक बार फिर अपनी आवाज से फैंस को मदहोश करने वाले हैं। लोकगीत ‘बेडू पाको’ को अब तक कई लोक गायक अपने सुरों से सजा चुके हैं, लेकिन इस खास वीडियो में पवनदीप की आवाज और आपका दिल जीत लेगी…

कंपोजर- सिंगर सलीम- सुलेमान के चर्चित एल्बम ‘भूमि 2022 ‘ से नया गाना ‘Bedu Pako’ रिलीज कर दिया गया है। 2 दिन में एक लाख से अधिक लोग यह गाना देख चुके हैं। इस गाने को आवाज दी है पवनदीप राजन ने। पवनदीप राजन एक बार फिर अपनी आवाज से फैंस को मदहोश करने वाले हैं।
आपको बता दें कि ‘बेडू पाको…’ उत्तराखंड की लोक संस्कृति की पहचान बन चुका ये गीत जब भी कहीं सुनाई देता है, कदम थिरकने लगते हैं, मन भाव-विभोर हो उठता है।
बेडू पाको मूल रूप से एक कुमाउंनी लोक गीत है, जो पहली बार 1950 के दशक की शुरुआत में लोकप्रिय था– हालांकि दशकों से कुमाऊं में ग्रामीणों के बीच एक पारंपरिक लोक गीत के रूप में राग को गाया गया है। लोकगीत ‘बेडू पाको’ को अब तक कई लोक गायक अपने सुरों से सजा चुके हैं, लेकिन इस खास वीडियो में पवनदीप की आवाज और आपका दिल जीत लेगी।
IMG 20221205 WA0080
देहरादून में उनके जतिन बताते हैं कि यह गाना वह कई बार सुन चुके हैं लेकिन पवनदीप राजन ने म्यूजिक कंपोजिंग के साथ अपने शुरू से कमाल का जादू उकेरा है, वह लगभग 100 से अधिक बार यह गाना सुन और देख भी चुके हैं।
एक और प्रशंसक विक्रम रावत निवासी ऋषिकेश बताते हैं कि उन्होंने अपने पूरे परिवार में इस गाने को अपनी मोबाइल रिंगटोन बनाई है, वह हमेशा से ही पवनदीप राजन के गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनका पूरा परिवार पवनदीप राजन का बहुत बड़ा फैन है। जब भी पवनदीप राजन उत्तराखंड आते हैं, वह उनसे मिलने जरूर जाते हैं।
Next Post

तय समय सीमा से पहले होगा सैन्य धाम (Sainya dham) का निर्माण कार्य पूर्ण : गणेश जोशी

सैन्य धाम (Sainya dham) के निर्माण कार्यों का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया स्थलीय निरीक्षण देहरादून/मुख्यधारा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को देहरादून के गुनियाल गांव पहुंचकर सैन्य धाम (Sainya dham) के निर्माण कार्यों को लेकर […]
file11

यह भी पढ़े