आदमी प्रकृति का मालिक नहीं : डा. वन्दना शिवा
देहरादून/मुख्यधारा
इन्वायरमेण्ट एक्टिविस्ट डा. वन्दना शिवा ने कहा कि आदमी का प्रकृति पर ओनरशिप का हक नहीं है।
यह बात आज उन्होंने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित हर गोविन्द खुराना लेक्चर सीरिज ऑन ’नेचर ऑफ नेचर’ में कही। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि प्रकृति और इन्सान अलग नहीं, एक ही हैं। अगर प्रकृति को नुकसान पहुँचाओगे तो उसका भुगतान मनुष्य को भविष्य में करना ही पड़ेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से ऑर्गेनिक फार्मिंग अपनाने को कहा। डा. शिवा ने छात्र-छात्राओं से प्रकृति की देखभाल और उसके संरक्षण का आह्वान किया।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बायोटेक्नोलाजी विभाग और माइक्रोबायोलाजी विभाग ने किया। इस मौके पर बायोटेक्नोलाजी की एचओडी डा. मनु पंत, डा. पल्लवी सिंह, प्रो. आशीष थपलियाल, डा. दिव्या वेनुगोपाल, डा. नरदेव सिंह और छात्र-छात्राएं भी मौजुद रहे। कार्यक्रम का संचालन सौम्या सिन्हा ने किया।