Header banner

नेहरू कॉलोनी में बनेगा MDDA का नया ऑफिस, बोर्ड ने दिया अनुमोदन

admin
IMG 20241104 WA0009

नेहरू कॉलोनी में बनेगा MDDA का नया ऑफिस, बोर्ड ने दिया अनुमोदन

  • प्राधिकरण सभागार में गढ़वाल आयुक्त एवं अध्यक्ष एमडीडीए की अध्यक्षता में हुआ 110 वीं बोर्ड बैठक का आयोजन
  • शाह कल्याणपुर में 1.181 हेक्टेयर भूमि की (लैंड पुलिंग) को भी अनुमोदन प्रदान किया

देहरादून/मुख्यधारा

गढ़वाल मंडल आयुक्त एवं मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के अध्यक्ष विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में 110वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक में प्राधिकरण कार्यालय को आगामी भविष्य में नए स्थान पर शिफ्ट करने से लेकर विभिन्न विकास कार्यों, मानचित्र इत्यादि के प्रकरणों को बोर्ड ने अपना अनुमोदन प्रदान किया।

सोमवार को प्राधिकरण सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में सर्वप्रथम प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की मदों में पुनरीक्षण को बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।

बोर्ड द्वारा प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत नेहरू कॉलोनी में आवास विकास परिषद के रिक्त भूखंड क्षेत्रफल 3113.44 वर्ग मीटर (सामुदायिक सेवाएं) में प्राधिकरण कार्यालय के निर्माण के संबंध में अनुमोदन प्रदान किया गया।

बोर्ड की ओर से प्राधिकरण द्वारा तरला नागल में बनाए गए सिटी फॉरेस्ट पार्क में प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं जैसे साइकिलिंग ट्रैक, पाथवे, किड्ज प्ले, ओपन जिम, ओपन एरिया थिएटर, मुक्ताकाश मंच आदि पर चर्चा के उपरांत इस पार्क के उपयोग को अनुमोदन प्रदान किया गया। लगभग 12.45 हेक्टेयर क्षेत्रफल में निर्मित इस पार्क को हरित संरक्षण योजना पर आधारित किया गया है।

बोर्ड ने विकासनगर के शाह कल्याणपुर में 1.181 हेक्टेयर भूमि की (लैंड पुलिंग) को भी अनुमोदन प्रदान किया है। इसके अलावा बोर्ड बैठक में विभिन्न विकास कार्यों के साथ ही ईको रिसोर्ट निर्माण, गेस्ट हाउस आदि निर्माण के प्रकरणों को भी अनुमोदन प्रदान किया।

बोर्ड बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

मर्चुला बस हादसे पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

मर्चुला बस हादसे पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने सोमवार को मर्चुला में बस दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए हादसे […]
FB IMG 1730738989079

यह भी पढ़े