प्रमुख महेन्द्र राणा ने चमोलीसैंण में फलदार पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश (message of environment) - Mukhyadhara

प्रमुख महेन्द्र राणा ने चमोलीसैंण में फलदार पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश (message of environment)

admin
d 1 5

प्रमुख महेन्द्र राणा ने चमोलीसैंण में फलदार पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश (message of environment)

द्वारीखाल/मुख्यधारा

आज विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चमोलीसैंण में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने आम के फलदार पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

d 2 4

आज चमोलीसैंण पहुंचने पर प्रधान, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों द्वारा ढोल दमाऊ और फूल-मालाओं से प्रमुख राणा का स्वागत किया। पचंायतघर के समीप प्रमुख राणा ने आम के पौध का रोपण किया साथ ही ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों द्वारा भी फलदार पौधरोपण किये गये। कार्यक्रम में प्रमुख राणा ने कहा कि हम पौधरोपण तो कर रहेे हैं किन्तु उनकी देखभाल नही कर रहे हैं।

यह भी पढें : उत्तराखंड में हर साल मौसम लेकर आया कई मुसीबतें और चुनौतियां

हमारा यह कार्यक्रम तभी सफल होगा जब हम इन पेडो के देखभाल का जिम्मा भी लें। इस समय विकासखण्ड द्वारा 58000 फलदार पौध का वितरण किया गया है लेकिन इस पौधों की देखरेख हमें स्वयं की करनी है तथा गत वर्ष रोपित पौध का भी रिकार्ड रखे कि कितने सही स्थिति में हैं। फलदार पौध से हमारी आमदनी में वृद्वि होगी हमें अपने घर में ही रोजगार मिलेगा। पेड लगाने से हमारा पर्यावरण शुद्व रहेगा। जिससे अनेकों बिमारियों से बचा जा सकेगा। ग्राम पंचायत में 250 आम के पौधों का रोपण किया गया।

d 3 1

यह भी पढें : दिग्गजों में शुमार थे स्व. सोबन सिंह जीना (Soban Singh Jeena), नहीं छोड़ा पहाड़

इस अवसर पर प्रधान मीना देवी, खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी, सहा0 विकास अधिकारी पंचायत, जे0ई0मनरेगा विजयपाल रावत, चन्द्रमोहन नेगी, ग्राम विकास अधिकारी अनिल केष्टवाल, रोजगार सहायक पान सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह, प्रधान सीला मोहन काला, प्रधान ओडलबडा कुसुम देवी, गजेन्द्र रावत, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

Next Post

अच्छी खबर: प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत रेलवे स्टेशन (railway stations) योजना के अंतर्गत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखी आधारशिला

अच्छी खबर: प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत रेलवे स्टेशन (railway stations) योजना के अंतर्गत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की रखी आधारशिला देहरादून/मुख्यधारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना […]
IMG 20230806 WA0010

यह भी पढ़े