मंत्री ने निर्धन, बेसहारा, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को वितरित किए कंबल

admin
j 1 18

मंत्री ने निर्धन, बेसहारा, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को वितरित किए कंबल

  • हरिद्वार में ग्रामीण कल्याणकारी समिति के 23वें कम्बल वितरण कार्यक्रम में मंत्री गणेश जोशी ने किया प्रतिभाग
  • मंत्री बोले पंडित दीन दयाल के चिंतन समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभ मिले को चरितार्थ कर रही भाजपा सरकार

हरिद्वार/मुख्यधारा

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ग्रामीण कल्याणकारी समिति हरिद्वार द्वारा फेरूपुर डिग्री कॉलेज में 23वीं बार कम्बल वितरण का कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम से पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे निर्धन, बेसहारा, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को कंबल वितरण किया।

j 1 17

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने समिति द्वारा निर्धन, बेसहारा, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार हर सम्भव के लिए जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा गर्मियों के मौसम में प्याऊ लगाना, गन्ना किसान प्रदर्शनी, ग्रामीण महिला हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रगतिशील व प्रतिभावान व्यक्तियों को पुरस्कृत कर उल्लेखनीय कार्य किया जाता आ रहा है। जोकि प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि समिति इस प्रकार के कार्य पिछले 31 वर्षों के कर रही है और अपने सीमित संसाधनों के उपरात भी लगभग 20 हजार से भी अधिक जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित कर लाभांवित कर चुकी है।

यह भी पढ़ें : बस हादसा : नैनीताल के भीमताल में उत्तराखंड रोडवेज बस गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, 20 घायल

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि समिति में 25 गांवों से लगभग 150 सदस्य है और सभी सदस्य निःस्वार्थ भाव से निर्धन, बेसहारा, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों की सेवा का कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लगातार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य किया जा रहा।

उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जितनी भी योजनाएं है, गरीब असहाय लोगों को केंद्रित कर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र में एक बहुउद्देशीय शिविर भी लगाया जाएगा। ताकि क्षेत्र में विकास योजनाओं से वंचित लोगों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पंडित दीन दयाल के चिंतन समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: स्वास्थ्य विभाग में गैरहाजिर चल रहे 158 चिकित्सक बर्खास्त

इस दिशा में हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया। उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को इस पुण्य कार्य के आयोजन हेतु अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ओ०बी०सी० मोर्चा राकेश गिरी, उत्तराखण्ड, आयकर अधिवक्ता अध्यक्ष फरूपुर डिग्री कॉलेज बालेश भार्गव, शुगर मिल महाप्रबन्धक एस०पी० सिंह, अमित चौहान, जगपाल सिंह सैनी, दरसना सिंह, बालम सिंह, नाशी राम कश्यप, सहित समिति के सदस्यगण रहे।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय खेलः 99 स्थानों में बिखरेगी मशाल की रोशनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गणतंत्र दिवस परेड में कर्त्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों (Adventure Sports) की झलक

गणतंत्र दिवस परेड में कर्त्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों (Adventure Sports) की झलक गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये उत्तराखण्ड की ‘‘साहसिक खेल‘‘ पर आधारित झांकी का किया गया चयन उत्तराखंड के एडवेंचर स्पोर्ट्स को मिल रही पहचान: […]
g 1 15

यह भी पढ़े