अच्छी खबर: मंत्री रेखा आर्या (Rekha Arya) ने किया 6 हजार 256 लाभार्थियों के खातों में कुल 1 करोड़ 87 लाख 86 हजार की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण - Mukhyadhara

अच्छी खबर: मंत्री रेखा आर्या (Rekha Arya) ने किया 6 हजार 256 लाभार्थियों के खातों में कुल 1 करोड़ 87 लाख 86 हजार की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण

admin
r 1 3

अच्छी खबर: मंत्री रेखा आर्या (Rekha Arya) ने किया 6 हजार 256 लाभार्थियों के खातों में कुल 1 करोड़ 87 लाख 86 हजार की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण

बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत मार्च 2023 के लाभार्थियों के खातों में किया धनराशि का किया हस्तांतरण

देहरादून/मुख्यधारा

आज महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर “मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना” के अंतर्गत माह मार्च-2023 के लाभार्थियों के खातों में पीएफएमएस(P.F.M.S.)के माध्यम से कुल 6 हजार 256 लाभार्थियों के खातों में कुल 1 करोड़ 87 लाख 86 हजार की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।

r 2 3

बता दे कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत कोविड-19 महामारी एवं अन्य बीमारियों से माता/पिता/संरक्षक की मृत्यु के कारण जन्म से 21 तक के प्रभावित बच्चों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

यह भी पढें : चिंता: देशभर में कोरोना (Corona) के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, देश में नए केस 10 हजार के पार हुए

उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को यह चिंता करने की जरूरत नही है कि अब उनका क्या होगा क्योंकि वह स्वयं एक अभिवावक के रूप में उनके साथ खड़ी है। उनका प्रयास रहेगा कि हर बच्चे को इसका लाभ मिले इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है और सभी को अपनी जिम्मेदारी का बखूबी पालन करने को भी कहा गया है।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत अनाथ बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के जरिये दी जा रही है, साथ ही ऐसे बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा, खाद्य सामग्री, कौशल विकास, स्वास्थ्य सुविधा, शासकीय सेवाओं में क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य प्रविधान भी किए गए हैं। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।

यह भी पढें : खबरदार! अगर आपके यहां भी पंचायतों (Panchayats) का पैसा खर्च नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई। प्रतिनिधि व अधिकारी होंगे चिन्हित

इस अवसर पर मुख्य परीवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी,उपनिदेशक विक्रम सिंह,नोडल अधिकारी आरती बलोदी,प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति उपाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

हादसा (Accident) : त्यूनी क्षेत्र में खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, 3 घायल

हादसा (Accident) : त्यूनी क्षेत्र में खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, 3 घायल नीरज उत्तराखंडी/त्यूनी जनपद देहरादून के पर्वतीय जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर के हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगी सीमांत तहसील त्यूनी क्षेत्र अंतर्गत रायगी मोटर […]
IMG 20230413 WA0056

यह भी पढ़े