Header banner

मतदाताओं की सुविधा के लिए चमोली की तीनों विधानसभा में बनाए गए मॉडल बूथ

admin
c 10

मतदाताओं की सुविधा के लिए चमोली की तीनों विधानसभा में बनाए गए मॉडल बूथ

मॉडल बूथों पर बैठने, पेयजल और शौचालय के साथ ही अन्य सुविधाएं हुई चाक चौबंध

चमोली/ मुख्यधारा

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चमोली जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 मतदेय स्थलों को आदर्श मतदेय स्थल (मॉडल बूथ) बनाया गया है। इन बूथों पर मतदाताओं के लिए घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया गया है। मॉडल बूथों पर खान-पान और बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान की अलग से व्यवस्था की गई है। बूथों पर सुविधाएं जुटाने के साथ ही सजाया गया है। मॉडल बूथों में महिला, युवा एवं दिव्यांग मैनेज बूथ और यूनिक बूथ शामिल है। महिला प्रबंधन वाले बूथों पर सभी महिला कार्मिक, दिव्यांग प्रबंधन बूथ पर दिव्यांग और युवा बूथ पर सभी युवा कार्मिक तैनात रहेंगे।

c 1 43

चमोली के विधानसभा क्षेत्रों में जीआईसी गोपेश्वर, जीआईसी नारायणबगड तथा जीआईसी कर्णप्रयाग को महिला प्रंबधन बूथ बनाया गया है। जबकि प्राथमिक विद्यालय कुण्ड गोपेश्वर, शहीद भवानी दत्त इन्टर कालेज चेपड़ों थराली और जीआईसी गौचर में दिव्यांग प्रबंधन बूथ बनाया गया हैं। आदर्श प्राथमिक विद्यालय पोखरी, प्राथमिक विद्यालय बड़गुना और चंडिका देवी इंटर कालेज मैखुरा को युवा प्रबंधन बूथ बनाया गया है। जबकि प्राथमिक विद्यालय परसारी और डुमक यूनिक बूथ रहेंगे। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय अल्कापुरी, आदर्श प्राथमिक विद्यालय गोपेश्वर गांव, प्राथमिक विद्यालय ल्वाणी, प्राथमिक विद्यालय देवाल, जीआईसी गौचर और  जीआईसी गैरसैंण को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।
Next Post

जिले की तीनों विधानसभा में 54.96 प्रतिशत हुआ मतदान

जिले की तीनों विधानसभा में 54.96 प्रतिशत हुआ मतदान चमोली / मुख्यधारा लोकसभा चुनाव के तहत 02-गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के लिए चमोली जिले के सभी 584 मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। लोक सभा चुनाव के लिए जिले तीनों […]
c 1 44

यह भी पढ़े