मोदी सरकार (Modi Government) ने किया अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानिए किसको क्या मंत्रालय मिला - Mukhyadhara

मोदी सरकार (Modi Government) ने किया अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानिए किसको क्या मंत्रालय मिला

admin
m 1 3

मोदी सरकार (Modi Government) ने किया अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानिए किसको क्या मंत्रालय मिला

मुख्यधारा डेस्क

मोदी सरकार 3.0 में विभागों का बंटवारा हो गया है। नितिन गडकरी को एक बार फिर से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का कार्यभार मिला है। वहीं इस मंत्रालय में दो राज्य मंत्री अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा होंगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह के पास रक्षा, अमित शाह के पास गृह, अश्विनी वैष्णव के पास रेल, निर्मला सीतारमण के पास वित्त, हरदीप सिंह पूरी के पास पेट्रोलियम और एस. जयशंकर के पास विदेश मंत्रालय बरकरार रहेगा।

वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा को स्वास्थ्य और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय सौंपा गया है। मोदी कैबिनेट ने पहली बैठक में गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घर बनाने को मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों और शहरों में बनने वाले इन घरों में टॉयलेट, बिजली, पानी और गैस कनेक्शन होगा। इस स्कीम के तहत पिछले 10 साल में कुल 4.21 करोड़ घर पहले ही बनाए जा चुके हैं। योजना के तहत घर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से आर्थिक मदद दी जाती है।

यह भी पढ़ें : नई सरकार : इस बार मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) का ‘बड़ा आकार’, 7 महिलाओं को मिली जगह, जानिए कौन कैबिनेट और कौन बने राज्य मंत्री

मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक सोमवार 10 जून को पीएम आवास पर हुई। इसमें सभी कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। उन्होंने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन किए। केंद्र की किसान कल्याण योजना के तहत देश के 9.3 करोड़ किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। इसे ही किसान सम्मान निधि कहा जाता है।

मोदी ने सोमवार को इसकी 17वीं किश्त को मंजूरी दी।कैबिनेट की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमओ के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था, जिस टीम ने मुझे 10 साल में इतना कुछ दिया, उसमें नया क्या किया जा सकता है, हम और बेहतर कैसे कर सकते हैं, हम और तेजी से कैसे कर सकते हैं, हम और बेहतर कैसे कर सकते हैं। उन सभी पहलुओं पर ध्यान देना होगा। मैं एक नई ऊर्जा, एक नए साहस के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं। मैं रुकने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं।

बता दें कि रविवार को मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 30 कैबिनेट मिनिस्टर और 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री हैं।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: उत्तराखंड में दोपहिया वाहनों (Two wheelers) पर पीछे बैठने वालों के लिए फिर शुरू होगा हेलमेट पहनना अनिवार्य: राधा रतूड़ी

मोदी सरकार के मंत्रियों की पूरी लिस्ट इस प्रकार है–

ज्योतिरादित्य सिधिया टेलीकॉम मंत्रालय संभालेंगे।
भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्री की कमान दी गई है।
प्रह्लालाद जोशी को उपभोक्ता मंत्री बनाया गया है।
मोदी सरकार में रवनीत बिट्टू अल्पसंख्यक राज्यमंत्री बनाए गए। सर्बानंद सोनोवाल को जहाजरानी मंत्रालय की कमान दी गई है। टीडीपी नेता राममोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है। धर्मेंद्र प्रधान मोदी 3.0 में भी शिक्षा मंत्री बने रहेंगे। किरण रिजिजू को संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है।

यह भी पढ़ें :दून विश्वविद्यालय के डा. हरीश अन्डोला सम्मानित

चिराग पासवान को खेल एवं युवा मंत्रालय की कमान सौंपी गई है। जीतन राम मांझी को एमएस एमई, गजेंद्र शेखावत को कला पर्यटन और संस्कृति मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा सुरेश गोपी को पर्यटन कला संस्कृति राज्य मंत्री बनाया गया है। पीयूष गोयल को वाणिज्य मंत्री बनाया गया है, जबकि श्रीपद नाईक को ऊर्जा राज्यमंत्री बनाया गया है। मोदी 3.0 में सीआर पाटिल को जल शक्ति मंत्रालय की कमान सौंपी गई है। शिवराज सिंह चौहान को दो मंत्रालय मिले हैं, उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय की कमान सौंपी गई है।

इसके अलावा उन्हें कृषि मंत्रालय भी सौंपा गया है। अश्विनी वैष्णव को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कमान सौंपी गई है। वैष्णव मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रेल मंत्री थे। हरियाणा से बीजेपी नेता और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को पावर मिनिस्टर बनाया गया है। वहीं, श्रीपद नायक एमओएस पावर होंगे। मनोहर लाल खट्टर को आवास एवं शहरी मामलों का प्रभार भी मिल सकता है, तोखन साहू राज्यमंत्री होंगे। विदेश मंत्रालय की कमान एक बार फिर से एस जयंशकर को दिया गया है।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर अजय टम्टा को प्रदेशवासियों की ओर से दी बधाई व शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीएम मोदी ने साथी दलों को मंत्रिमंडल में न ज्यादा हिस्सेदारी दी और न शक्तिशाली मंत्रालय दिए

पीएम मोदी ने साथी दलों को मंत्रिमंडल में न ज्यादा हिस्सेदारी दी और न शक्तिशाली मंत्रालय दिए मुख्यधारा डेस्क इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत न मिलने के बाद एनडीए घटक दलों का सरकार में […]
p 1 15

यह भी पढ़े