विरोधी रो-रोकर घड़ियाली आंसू दिखाकर मांग रहे हैं वोट: गणेश जोशी (ganesh joshi) - Mukhyadhara

विरोधी रो-रोकर घड़ियाली आंसू दिखाकर मांग रहे हैं वोट: गणेश जोशी (ganesh joshi)

admin
IMG 20220211 WA0030

युवा समर्थकों का साथ पाकर मसूरी विधानसभा में छाये गणेश जोशी

देहरादून/मुख्यधारा

बकरियाल गांव में मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी (ganesh joshi) क़ो अपना समर्थन देने के लिए युवा सम्मलेन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में गणेश जोशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र बग्गा उपस्थित रहे।

इस मौके पर गणेश जोशी (ganesh joshi) ने कहा कि यह बात आप जानते ही हैं कि आपका यह पूर्व सैनिक भाई अपनी क्षमताओं से ज्यादा दिन रात लगकर आपकी सेवा में उपस्थित रहता है। युवाओं का जबरदस्त जोश, जरूरतमंदों के सहयोग के लिए युवाओं की तत्परता और अपने लोगों के हितों की रक्षा के लिए उनका लड़ाकूपन हमेशा मुझे इस उम्र में भी क्षेत्र की जनता के हितों के लिए काम करने हेतु प्रेरित करता है। मेरी सेवा की कार्यशैली भी युवाओं से हरदम प्रेरित रहती है।

उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में नहीं था, मैं तो एक फौजी था, मेरे पिता भी फौजी रहे। इसलिए आज भी मेरी कार्यशैली फौजियों जैसी ही है। रात के 2 बजे भी अगर कोई कार्यकर्ता अपनी परेशानी में मुझे फोन करता है, गणेश जोशी (ganesh joshi) वहां खड़ा होता है। मैं सेवा करता हूं, राजनीति नहीं। राजनीति करने का काम विपक्षी नेताओं का है, मुझे जनता की सेवा करनी है, पहले भी काम करता आया हूं, आगे भी सिर्फ जनता की सेवा ही करूंगा।

IMG 20220211 WA0031

विरोधी आज रो – रो कर वोट मांग रहे हैं, जैसे कोई घडियाल रोता है। उन्होंने बीते समय में कुछ किया होता तो आज यूँ रोना न पड़ता। उन्होंने कहा कि मसूरी की जनता ने यह मन बना लिया है कि वह गणेश जोशी को दोबारा लाना चाहते हैं। यह जीत सुनिश्चित है, बात इसके अंतर को बढ़ाने की है।

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, मंगल सिंह ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है। युवाओं के जोश ने जोशी क़ो जीत का चौका लगाने का अभयदान दे दिया है। मैं गणेश जोशी को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वह उत्तराखंड में अपने कामों से 58 साल के नहीं, बल्कि 28 साल के युवा की तरह काम करते हैं।

भारत देश दुनिया का सबसे युवा देश है और युवा ही इस देश का भविष्य है। इसलिए उत्तराखंड में भी एक ऐसी ही सरकार लानी है और गणेश जोशी जैसे युवा जोशीले नेताओं को एक बार नहीं बार-बार जिताना है। उन्होंने उपस्थित युवा समुदाय से अपील की कि अधिक से अधिक वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाएं और गणेश जोशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें।

इस अवसर पर विधानसभा संयोजक विष्णु गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पूनम नौटियाल, सिकंदर सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय राणा, अंकित जोशी, समीर डोभाल, समीर पुंडीर, पार्षद सुंदर सिंह कोठाल, अमित भाटिया, युवा मोर्चा से नेहा जोशी, ताजेंद्र बग्गा, नेहा शर्मा, भावना चौधरी, सुरेंद्र राणा, आदि उपस्थित रहे।

Next Post

जागेश्वर विधानसभा में गोविंद सिंह कुंजवाल की मजबूत स्थिति। मिल रहा भारी जनसमर्थन

मुख्यधारा/जागेश्वर जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल को मिल रहे भारी जनसमर्थन के चलते उनकी स्थिति बेहद मजबूत मानी जा रही है। उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों का ही परिणाम है कि उनसे अन्य दलों के […]
IMG 20220212 WA0007

यह भी पढ़े