भाजपा की पुनः सक्रिय सदस्य बनी नि. महापौर अनिता ममगाईं

admin
r 1 36

भाजपा की पुनः सक्रिय सदस्य बनी नि. महापौर अनिता ममगाईं

  • आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में विश्व की सबसे पार्टी बन गयी है भाजपा: अनिता ममगाईं
  • अभियान भाजपा को और मजबूत बनाएगा साथ ही राष्ट्र की प्रगति में आम कार्यकर्ता का प्रभावी योगदान रहेगा : अनिता ममगाईं

ऋषिकेश/मुख्यधारा

निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने मंगलवार को जिला कार्यालय में पुनः विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के शक्रिय सदस्य के तौर पर सदस्त्यता पायी। इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा की अध्यक्षता मे सक्रिय सदस्यता का फॉर्म भरा एवं ऋषिकेश मंडल महामंत्री पवन शर्मा को फॉर्म सौंपा। इस अवसर पर ममगाईं ने कहा, आज मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के पुनः सदस्य बनने पर मैं एक सिपाही के तौर पर पार्टी की सेवा करूंगी। यह हमारी पार्टी ही है जो राष्ट्रवाद की विचार धारा को सर्वोपरि रख कर चलती है और फिर दल फिर स्वयं को रखकर काम करती है।

यह भी पढ़ें : नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए टिहरी वन प्रभाग की टीम का जोर-शोर से चल रहा अभियान, विभागीय शूटर भी तैनात

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की और राज्य में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में जो भी अनगिनत जन कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं उनको हम आम जन तक ले जायेंगे और अपनी पार्टी और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा, आज हम जहां भी जाते हैं लोगों के बीच लोग सहर्ष स्वीकार कर सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। भाजपा के विकसित भारत अभियान के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अक्टूबर 2024 से भाजपा के सक्रिय सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया था। इस अभियान में सबसे पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सक्रिय सदस्यता ली, जिसके लिए पीएम मोदी ने उनका धन्यवाद किया। साथ में ये भी बताया कि कैसे कोई व्यक्ति भाजपा का सक्रिय सदस्य बन सकता है।

यह भी पढ़ें : लालकुआं-बांद्रा सुपरफस्ट ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर CM Dhami ने किया रवाना

भाजपा का सदस्यता अभियान 15 अक्टूबर को पूरा हो गया था, 16 अक्टूबर से सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई है। इसके लिए तीन दिवसीय कार्यशाला भी रखी गई थी। इस अभियान के तहत न केवल ऑनलाइन बल्कि ऑफलाइन भी फार्म भरा कर लोगों को सदस्यता दिलवाई जा रही है। इस अवसर पर जिला महामंत्री दीपक धमीजा, भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा, वीरभद्र मंडल महामंत्री गौरव कैंथोला व् अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : आरक्षण (Reservation) पर राजनीति से बाज आए कांग्रेस, भाजपा ही मलिन बस्तियों की सरंक्षक: चमोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 12वीं गवर्निंग बाॅडी की बैठक

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 12वीं गवर्निंग बाॅडी की बैठक देहरादून/मुख्यधारा कोरोना काल में बड़ी संख्या में स्थापित ऑक्सीजन प्लान्ट के सदुपयोग तथा राज्य में सुरक्षित चारधाम यात्रा एवं पर्यटन सुनिश्चित […]
d 1 74

यह भी पढ़े