Header banner

ब्रेकिंग: आपदा संबंधी डाटा जुटाने में कारगर साबित होगा ‘नभ नेत्र’ : cm dhami

admin
1655464315120

मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से ‘नभ नेत्र’ (nabh netra) का उदघाटन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से ‘नभ नेत्र’ (nabh netra) का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है, किसी भी आपदा की स्थिति में ड्रोन तकनीक पर आधारित यह मोबाइल ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन आपदा संबंधी डाटा जुटाने में कारगर साबित होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नभ नेत्र की सराहना की, साथ ही DARC की टीम को प्रमाणपत्र भी दिए।

आई.टी.डी.ए. निदेशक अमित सिन्हा ने जानकारी दी कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा आने या आपात स्थिति बनने के समय डेटा जुटाने, प्रोसेस करने और स्थिति पर निगरानी रखने जैसी चुनौतियां रहती हैं। अब इन तमाम मोर्चों के लिए ड्रोन तकनीक की मदद बड़े पैमाने पर ली जा सकेगी। इसके लिए ड्रोन एप्लिकेशन रिसर्च सेंटर ने मोबाइल ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन विकसित किया है। जिसका उद्देश्य आपदा या आपातकालीन स्थिति के दौरान ड्रोन का उपयोग करने एवं ड्रोन के माध्यम से डेटा एकत्रित करने में किया जायेगा।

1655464355600

इसके साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से आपदा पूर्व एवं आपदा पश्चात मानचित्र तैयार किया जाएगा। यह स्टेशन पूरी तरह एक वाहन पर स्थापित किया गया है। इस ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन को डेटा प्रोसेसिंग के लिए हाई स्पीड वर्कस्टेशन, बैंडविड्थ एग्रीगेशन और बिना नेटवर्क ज़ोन वाले क्षेत्रों के लिए वी-सैट से युक्त किया गया है। इस वाहन का उपयोग उत्तराखंड सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन और सभी संवेदनशील आपदा संभावित क्षेत्रों की 3डी मैपिंग के लिए किया जाएगा।

इस अवसर पर आईटीडीए से नवनीत शौनक, शयान अली, हिमांशी राणा, याशिका पाण्डे, शिखा पाण्डे, शशांक मुटनेजा, विपिन कुमार, दीपांकर बिष्ट आदि उपस्थित थे।

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी (kailash gahtori) को मिली बड़ी जिम्मेदारी। बने इस निगम के अध्यक्ष

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास (chandanram das health) को किया मेदांता Hospital के लिए रेफर, विधानसभा सत्र के दौरान हुआ था स्वास्थ्य खराब

Next Post

ब्रेकिंग: यहां शराब की दुकान (wine shop) का हो गया 1 लाख 10 हजार का चालान। DM के आदेश की हो रही थी अनदेखी

जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार के आदेश की अवहेलना करने पर आबकारी विभाग द्वारा सर्वे चौक डालनवाला शराब की दुकान (wine shop) का 1,10,000 ( एक लाख 10 हजार) का चालान किया शराब की दुकान से दो बार ‘यहां पर […]
WhatsApp Image 2022 06 17 at 4.33.02 PM

यह भी पढ़े