नगर पालिका पुरोला : प्रथम दिवस सातों वार्डों में सफाई, स्ट्रीट लाइट, कूड़ा-करकट समेत विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
नगर पालिका पुरोला में शुक्रवार को अध्यक्ष व सभासदों के शपथ ग्रहण के बाद शनिवार को प्रथम दिवस बोर्ड बैठक में अध्यक्ष व सदस्यों ने आपस में एक दूसरे का परिचय जाना व नगर के सातों वार्डों में सफाई, स्ट्रीट लाइट एवं कूड़ा-करकट समेत विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
वहीं पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह सभी सभासदों को अपने-अपने वार्डों में जाकर स्वच्छता,नालियों की सफाई एवं पेयजल किल्लत,घर-घर कूड़ा उठाने की पूर्व से जारी व्यवस्था का सर्वेक्षण कर वार्डो में लोगों से मिलकर उनकी दिक्कतों के बारे में जानकारी लेकर विस्तृत सर्वे कर प्रस्तावों को बोर्ड की बैठक में लाने के निर्देश दिये।
प्रथम दिन बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष विहारी लाल शाह सभासदों ने अधिशासी अधिकारी प्रदीप दयाल के साथ नगर की पूर्व की व्यवस्थाओं एवं भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चा कर सभी पर्यावरण मित्रों को नगर की स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग देने का आह्वान किया
बैठक में वार्ड सभासद मनोज हिमानी हिमश्वेता असवाल अंकित चौहान,करुणा बिष्ट,पूनम नेगी,अनुराधा गुंसाई, रितेश गोदियाल आदि मौजूद थे।