400 पार करेगा एनडीए, नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री : डा. नरेश बंसल - Mukhyadhara

400 पार करेगा एनडीए, नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री : डा. नरेश बंसल

admin
d

400 पार करेगा एनडीए, नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री : डा. नरेश बंसल

विपक्ष के वादों को नकार मोदी की गारंटी पर जनता का भरोसा : डा. नरेश बंसल

देहरादून/मुख्यधारा

भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा.नरेश बंसल ने कहा की निश्चित रुप से एनडीए गठबंधन 400 से अधिक सीटे लेकर आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व मे तीसरी बार सरकार बनाएगा व अकेले भाजपा को 370 से अधिक सीट प्राप्त होगी। डा. नरेश बंसल ने कहा कि तमाम एक्जिट पोल ने भी इसी बात पर मोहर लगाई है।

डा. बंसल ने कहा कि भारत की देवतुल्य जनता ने मोदी सरकार के काम पर, विकसित भारत संकल्प पर व आत्मनिर्भर भारत पर वोट किया व यह सभी जानते है कि देश का सर्वागीण विकास आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे दस साल मे हुआ है व आगे भी वही भारत को विकास पथ पर लेकर जा सकते है।

यह भी पढ़ें : आस्था: 22 दिनों में 5 लाख 88 हजार 790 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन

डा. नरेश बंसल ने कहा कि देश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है वह यह जानती है की मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है।

डा. बंसल ने कहा कि इंडी गठबंधन के तमाम नेता या तो जेल मे या बेल पर है व पिछले वर्षो मे गंभीर भ्रष्टाचार मे लिप्त होने के साथ ही उन्होने देश की जनता को ठगने का काम किया है। जनता यह जानती है व पहले ही मन बना चुकी थी की वोट उसको जिसने विकास किया है व विकास कर सकता है व भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई।वोट उसी को जो सनातन संकृति का संवाहक हो व देश के विकास को समर्पित हो।

डा.बंसल ने कहा कि जनता ने विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता पर ही अपना विश्वास जताया है व विपक्ष को पूरी तरह नकार दिया है एवं उनका कोई झुठा प्रचार एवं झुठा वादा काम नही आया व चार जून के बाद यह पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा व मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप मे शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें : मंत्री गणेश जोशी ने लिया जागेश्वर में जागनाथ व चितई में गोल्जू देवता का आशीर्वाद

Next Post

हिमांशु खुराना ने प्रतिनिधियों को दी मतगणना तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी

हिमांशु खुराना ने प्रतिनिधियों को दी मतगणना तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना से पूर्व राजनीतिक दलों एवं प्रेस प्रतिनिधियों के साथ की बैठक चमोली / मुख्यधारा चमोली जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना की तैयारियां प्रशासन की […]
c 1 4

यह भी पढ़े