रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग स्थित नारकोटा हादसे (Narkota insident) में जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। गत दिवस नारकोटा में निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सात लोग जख्मी हो गए थे। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बता दें कि गत दिवस नारकोटा के पास निर्माणाधीन पुल अचानक (Narkota insident) गिर गया था। जिससे वहां वहां अफरा-तफरीह मच गई। काफी प्रयासों के बाद घायलों का रेस्क्यू किया गया।
इस हादसे (Narkota insident) में तीन लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे में मृतकों के परिजनों ने संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी। जिसके आधार पर रुद्रप्रयाग कोतवाली में 20 जुलाई को ही मु.अ.सं. 27-2022 धारा 304, 120बी, 323, 325 भा.दं.वि. बनाम जेपी शर्मा आदि पंजीकृत किया गया।
इसी कड़ी में पुलिस की विवेचना के उपरांत ज्योति प्रकाश शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा निवासी हिमाचल, हाल निवास प्रोजेक्ट मैनेजर, आरसीसी कंपनी नारकोट रुद्रप्रयाग तथा मुकेश गुप्ता पुत्र चंदनसेन गुप्ता निवासी विकासनगर देहरादून, हाल निवास ब्रिज इंजीनियर आरसीसी कंपनी नारकोटा रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिहया गया।
यह भी पढें: ब्रेकिंग (Rishikesh bus accident) : ऋषिकेश में बस पलटी, 24 यात्री गंभीर घायल