Header banner

ED की बड़ी कार्रवाई : सोनिया-राहुल गांधी से पूछताछ के बाद ईडी का बड़ा एक्शन, नेशनल हेराल्ड का दफ्तर किया सील

admin
IMG 20220803 WA0049 1

न्यूज डेस्क

पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई दौर में पूछताछ की थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ा फैसला ले सकती है। इसी को लेकर ईडी के अधिकारियों ने एक्शन लेना शुरू कर दिया था।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को दिल्ली में नेशनल हेराल्ड का दफ्तर सील कर दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की है।

बता दें कि मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सुबह से देर शाम तक नेशनल हेराल्ड के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर छापे मारे थे। यह कार्रवाई सोनिया और राहुल से पूछताछ के बाद की गई थी। इस छापेमारी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इन्होंने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए।

ईडी (ED) की कार्रवाई पर राहुल गांधी ने कहा था- कांग्रेस आप लोगों की है और आप कांग्रेस की ताकत हैं। हमें तानाशाह के हर फरमान से लड़ना है।

अब ईडी (ED) के दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड दफ्तर को सील करने के बाद राजनीति और गरमा गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में कांग्रेस नेताओं का औपचारिक बयान नहीं आया है।

Next Post

हर घर तिरंगा : 13 से 15 अगस्त तक ऊधमसिंहनगर जनपद के सभी 2 लाख 80 हजार घरों में लहराएगा तिरंगा (Tiranga)

रुद्रपुर/मुख्यधारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे “हर घर तिरंगा’’ (Tiranga) अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी युगल किशोर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में विकास भवन परिसर में “हर घर तिरंगा आउटलेट’’ स्थापित किया गया है। यह जानकारी देते […]
IMG 20220803 WA0050

यह भी पढ़े