मुख्यधारा
नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा में धांधली करने वाले रैकेट का सोमवार को सीबीआई ने भंडाफोड़ कर दिया। सीबीआई ने मास्टरमाइंड और सॉल्वर सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रविवार को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए देशभर में नीट (NEET UG) परीक्षा का आयोजन किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से सीबीआई पूछताछ करने में लगी हुई है। 1 दिन पहले 17 जुलाई, रविवार को नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा आयोजित की गई थी।
बता दें कि नीट (NEET UG) की परीक्षा देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की प्रतिक्रियाओं आधार पर पेपर एनालिसिस किया गया है।
नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा करने वाले उम्मीदवारों को एमबीबीएस के अलावा अन्य मेडिकल कोर्सों जैसे कि आयुष पाठ्यक्रम, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग में प्रवेश मिलता है।
यह भी पढें: ब्रेकिंग: शासन ने इन आईएएस अधिकारियों के दायित्व में किया फेरबदल (IAS Transfer)
यह भी पढें: ब्रेकिंग: यहां आपसी विवाद में पुलिसकर्मी (Police) ने अपने ही साथियों को मारी गोली, तीन जवान की मौत