Header banner

रात्रि में वाहनों की होगी सघन चैकिंग। अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों से थाने में होगी पूछताछ

admin

रात्रि में वाहनों की होगी सघन चैकिंग। अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों से थाने में होगी पूछताछ

देहरादून। रात्रि चैकिंग को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक के दौरान चिन्हित किये गये चैकिंग प्वाइंट पर स्थानीय पुलिस के साथ समुचित संख्या में पीएसी बल को नियुक्त करने के निर्देश दिए।
समस्त क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने सर्किल में रात्रि गस्त एवं पिकेट पार्टी को स्वयं ब्रीफ कर रवाना करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही रात्रि में ड्यूटी के दौरान चैकिंग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा रात्रि चैकिंग के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की जाएगी। साथ ही रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को थाने लाकर उनसे आवश्यक पूछताछ करने के निर्देश दिए गए हैं।

Next Post

हरक की ‘अनिच्छा’ के बाद हरीश रावत का ‘चुग्गा’

हरक की ‘अनिच्छा’ के बाद हरीश का ‘चुग्गा’ दीपक फर्स्वाण कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हाल ही में बयान दिया कि अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की अब उनकी इच्छा नहीं है। उनके इस बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व […]
FB IMG 1574240144188

यह भी पढ़े