ब्रेकिंग: अब काॅलेजों में बजट खर्च न होने पर होगी कार्रवाई, निर्माण कार्यों में लेटलतीफी पर कार्यदायी संस्थाओं पर होगा एक्शन : Dhan Singh Rawat - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: अब काॅलेजों में बजट खर्च न होने पर होगी कार्रवाई, निर्माण कार्यों में लेटलतीफी पर कार्यदायी संस्थाओं पर होगा एक्शन : Dhan Singh Rawat

admin
IMG 20221111 WA0042
  • मेडिकल काॅलेजों में बजट खर्च न होने पर होगी कार्रवाई : डाॅ0 धन सिंह रावत
  • निर्माण कार्यों में लेटलतीफी पर कार्यदायी संस्थाओं पर होगा एक्शन
  • एनएमसी मानकों के अनुरूप स्वीकृत होगा मेडिकल काॅलेजों का ढांचा

देहरादून/मुख्यधारा

सूबे के राजकीय मेडिकल काॅलेजों को स्वीकृत बजट समय पर खर्च करने के जिम्मेदारी संबंधित प्राचार्य एवं वित्त नियंत्रक की होगी, जबकि काॅलेजों में निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण करने में लापरवाही बरतने वाली कार्यदायी संस्थाओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। राजकीय मेडिकल काॅलेजों में एनएमसी मानकों के अनुरूप शैक्षणिक पदों, गैर शैक्षणिक एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ के पदों का ढांचा तैयार कर शीघ्र कैबिनेट में लाया जायेगा।

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) ने आज दून मेडिकल काॅलेज के सभागार में चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने सूबे के राजकीय मेडिकल काॅलेजों द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिये स्वीकृत बजट खर्च करने की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुये संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।

IMG 20221111 WA0041

उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेजों के लिये स्वीकृति बजट को ससमय खर्च करने की जिम्मेदारी संबंधित प्राचार्य व वित्त नियंत्रक की होगी, यदि बजट खर्च में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार विभिन्न मेडिकल काॅलेजों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति पर भी असंतोष व्यक्त करते हुये विभागीय मंत्री ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि कोई निर्माण कार्यों में किसी कार्यदायी संस्था की लेटलतीफी सामने आती है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

राजकीय मेडिकल काॅलेजों में कार्मिकों की कमी को पूरा करने के लिये उन्होंने एनएमसी मानकों के अनुरूप टीचिंग एवं अन्य आवश्यक कार्मिकों का ढांचा तैयार कर कैबिनेट में लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही मेडिकल काॅलेजों हेतु सहायक प्राध्यापक की न्यूनतम आयु सीमा में संशोधन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पद के वेतनमान वृद्धि संबंधी प्रस्ताव, सीनियर रेजीडेंट का मानदेय बढ़ाने के अलावा मेडिकल काॅलेजों में वर्षों से कार्यरत कार्मिकों का वन टाइम सेटलमेंट संबंधी प्रस्ताव कैबिनेट में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

उन्होंने मेडिकल विश्वविद्यालय एवं चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति/सेवास्थानांतरण के आधार पर शीघ्र भरने के निर्देश भी दिये।

IMG 20221111 WA0040

डाॅ0 रावत ने श्रीनगर मेडिकल काॅलेज में वर्षों से तैनात 350 से अधिक अल्प वेतनभोगी कार्मिकों को समान कार्य एवं समान वेतन के तहत न्यूनतम वेतनमान देने संबंधी आदेश शीघ्र जारी करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।

बैठक में सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 आर0 राजेश कुमार, कुलपति उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय प्रो0 हेमचन्द्र, अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा अरूणेन्द्र सिंह, गरिमा रौंकली, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 आशुतोष सयाना, प्राचार्य श्रीनगर मेडिकल काॅलेज डाॅ0 सी0एम0एस0 रावत, प्राचार्य हल़्द्वानी मेडिकल काॅलेज डाॅ0 अरुण जोशी, प्राचार्य अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज डाॅ0 सी0पी0 भैसोड़ा, संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 एम0के0 पंत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग (Accident) : यहां यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर ही मौत, तीन घायल

 

यह भी पढें : Uttarakhand: दिसम्बर माह में संपन्न होंगी पुलिस आरक्षी, आईआरबी एवं अग्निशामक की परीक्षाएं। प्रश्न पत्रों को डबल लॉक एवं सीसीटीवी की निगरानी में रखने के कड़े निर्देश

 

यह भी पढें : उत्तराखंड : विकास पुस्तिका ‘‘संकल्प नये उत्तराखण्ड का” विमोचन, मुख्यमंत्री Pushkar Dhami ने मीडिया को बताया लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ

 

यह भी पढें : अच्छी खबर: दून चिकित्सालय के ओ.टी. व इमरजेंसी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण, CM Dhami ने किया ‘‘आशा संगिनी’’ पोर्टल का शुभारंभ

Next Post

अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं (Students) को करियर व व्यक्तित्व विकास को लेकर किया जागरूक

अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल (डॉ) डी पी डिमरी द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं (Students) […]
IMG 20221112 WA0004 1

यह भी पढ़े