Header banner

भारी वर्षा का अलर्ट : हरिद्वार के बाद अब चंपावत जनपद में भी 13 सितंबर को स्कूलों व आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित

admin

भारी वर्षा का अलर्ट : हरिद्वार के बाद अब चंपावत जनपद में भी 13 सितंबर को स्कूलों व आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित

चम्पावत/मुख्यधारा

13 सितंबर को भारी वर्षा की संभावना के अलर्ट को देख चंपावत जनपद में भी 12वीं तक के स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, चम्पावत के अध्यक्ष व जिला मजिस्ट्रेट नवनीत पांडे द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 12.09.2024 को अपराह्न 01:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 13 सितम्बर, 2024 को जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा, कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

अतः भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 13 सितम्बर, 2024 (शुक्रवार) को जनपद चम्पावत के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

मुख्य शिक्षा अधिकारी, चम्पावत उपरोक्तानुसार समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, चम्पावत समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवायेंगे।

Screenshot 20240912 182558 OneDrive

Next Post

Cancer Hospital in Haldwani : धामी सरकार के प्रयासों से हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल विस्तारीकरण की राह हुई आसान, आधुनिक मशीनों से होगा कैंसर मरीजों का इलाज

धामी सरकार के प्रयासों से हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल विस्तारीकरण की राह हुई आसान (Cancer Hospital in Haldwani ) ,आधुनिक मशीनों से होगा कैंसर मरीजों का इलाज स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए 250 पद होंगे सृजित, 141 बैड का रैन […]
puskar singh dhami

यह भी पढ़े