Header banner

धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर 23 मार्च को देहरादून में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

admin
j 1 18

धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर 23 मार्च को देहरादून में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक

देहरादून/मुख्यधारा

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 23 मार्च को देहरादून के परेड ग्राउंड में भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज अपने कैंप कार्यालय में श्री देवसुमन नगर मंडल और शहीद दुर्गा मल्ल मंडल के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने और अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बैठक में कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने का सुनहरा अवसर है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत कई विधायक भी दिल्ली में डटे, हलचल तेज

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनसंपर्क बढ़ाएं और लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही, मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 29 मार्च को सर्वे स्टेडियम, हाथीबड़कला में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा एक बहुउद्देशीय शिविर लगाया जाएगा।

इस शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ आम जनता को योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री गणेश जोशी ने अधिक से अधिक लोगों से इस शिविर में शामिल होने की अपील की ताकि वे सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, वरिष्ठ भाजपा नेता आर. एस.परिहार, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, संध्या थापा, ज्योति कोटिया, बबीता सहलोत्रा, प्रभा शाह, दिनेश प्रधान सहित कई लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : श्री दरबार साहिब में शाम 4 :19 बजे हुआ श्री झण्डे जी का आरोहण, नतमस्तक होकर लाखों श्रद्धालुओं ने झुकाए शीश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गर्मियों में पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए सचिव ने दिए निर्देश

गर्मियों में पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए सचिव ने दिए निर्देश देहरादून/मुख्यधारा सचिव पेयजल शैलेश बगौली ने गर्मियों में में पेयजल की समस्याओं के निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में जल संस्थान एवं […]
pa 1 4

यह भी पढ़े