द्वारीखाल/मुख्यधारा
ब्लॉक के मस्टखाल क्षेत्र में भ्रमण के दौरान प्रमुख महेंद्र राणा की अपने क्षेत्रवासियों के प्रति संवेदनशीलता उस समय देखने को मिली, जब ग्रामीणों ने उनसे पेयजल आपूर्ति कराने के साथ ही टैंक निर्माण की मांग कर दी। इस पर प्रमुख ने तत्काल जल संस्थान के अभियंता को फोन पर स्थिति से अवगत कराया। जिस पर वहां से सकारात्मक आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने प्रमुख का आभार जताया है।
मस्टखाल बाजार में ग्रामीणों ने द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा को भैरवगढ़ी पम्पिंग पेयजल योजना से संबंधित एवं पेयजल टैंक निर्माण हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ग्रामवासियों द्वारा ग्राम मस्टखाल में पेयजल व्यवस्था आपूर्ति एवं पेयजल निर्माण के लिए प्रमुख से मांग की।
इस पर महेन्द्र सिंह राणा ने मौके पर ही सहायक अभियंता जल संस्थान श्री नवानी से दूरभाष पर ग्रामीणों के समक्ष पेयजल आपूर्ति हेतु दो इंच पेयजल पाइप लाइन एवं हौज निर्माण के लिए कहा गया। जिसमें सहायक अभियन्ता जल संस्थान द्वारा प्रमुख को आश्वासन दिया गया कि 20 दिनों के भीतर दो इंच लाइन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए प्रमुख ने सुझाव दिया कि आप पेयजल समस्या निराकरण के लिए एक समिति का गठन करें।
इस अवसर पर प्रमुख महेंद्र राणा द्वारा मस्टखाल के निवासियों को सेनेटाइजर एवं मास्क भी वितरण किए गए।
इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत सीला डांडा, सर्वेश कोठारी, प्रधान ग्राम पंचायत मस्ट शान्ति देवी, पूर्व प्रधान पाली वंशी लाल, सोहन लाल जुगरान, सुबेदार मोहन सिंह बिष्ट, सुभाष जुगरान, संदीप, जतेन्द्र नेगी, सुषमा बलूनी, निशा बिष्ट सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।